पटना:राष्ट्रीय जनता दल में छिड़े अंदरूनी घमासान के बीच शिवानंद तिवारी के बयान को लेकर तेजप्रताप यादव को लेकर एक बार फिर घमासान छिड़ा है. वहीं, इस बार तेजप्रताप के नए संगठन में भी विवाद शुरू हो गया है. तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने छात्र जनशक्ति परिषद (Chatra Janshakti Parishad) के राष्ट्रीय प्रभारी सह प्रवक्ता सुमंत राव को सभी पदों से मुक्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें : 'अब RJD में नहीं हैं तेजप्रताप यादव, खुद निष्कासित हो चुके हैं वो'
तेज प्रताप यादव ने एक पत्र जारी किया है जिसमें बताया कि छात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय प्रभारी डॉक्टर सुमंत राव को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है. पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे. बता दें कि परिषद का गठन 5 सितंबर को किया गया था, लेकिन एक महीने होते ही सुमंत राव को हटा दिया गया है.
तेज प्रताप द्वारा निर्गत पत्र. वहीं, डॉक्टर सुमंत राव ने ईटीवी भारत को बताया कि वे 2 दिन पहले ही छात्र जनशक्ति परिषद छोड़ चुके हैं. उन्होंने तेज प्रताप यादव को पत्र लिखा था और ये स्पष्ट किया था कि छात्र जनशक्ति परिषद का जो संविधान बनाया गया है, उस संविधान के हिसाब से कोई काम नहीं हो रहा इसलिए वे इस संगठन में आगे साथ नहीं रह सकते.
आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने कुछ दिन पहले ही छात्र जनशक्ति परिषद का गठन किया है. उन्होंने लालटेन को परिषद के चिन्ह के रूप में इस्तेमाल करना शुरू किया था लेकिन बाद में लालू यादव ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया जिसके बाद वे छात्र जनशक्ति परिषद के लिए बांसुरी चिन्ह का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इस बात की जानकारी तेज प्रताप यादव ने खुद सार्वजनिक तौर पर दी थी. इसके पहले तेज प्रताप यादव छात्र राजद के संरक्षक के रूप में काम कर रहे थे लेकिन पार्टी में विवाद होने के बाद उन्होंने छात्र राजद से नाता तोड़ लिया है.
इसे भी पढ़ें : लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने RJD छोड़ बना लिया अलग संगठन : शिवानंद तिवारी