पटना: एक लंबे अंतराल के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पटना पहुंच रहे हैं. दिल्ली में काफी दिनों तक स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद लालू यादव देर शाम पटना पहुंचेंगे. उनके स्वागत में जगह-जगह पर पोस्टर्स लगाए गये हैं लेकिन उसमें लालू यादव के अलावा राबड़ी देवा (Rabri Devi), तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को ही जगह मिली है. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पोस्टर से गायब हैं.
ये भी पढ़ें: भक्त चरणदास पर लालू का तीखा हमला, कहा- 'कैसा गठबंधन ? हारने के लिए कांग्रेस को सीट दे देते'
उपचुनाव से ठीक पहले बिहारकीराजनीति में लालू प्रसाद यादव की एंट्री हो रही है. लालू प्रसाद यादव के देर शाम पटना पहुंचने की संभावना है. राजद अध्यक्ष के पटना पहुंचने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. राबड़ी देवी के आवास पर तमाम तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है.
लालू प्रसाद यादव के पटना पहुंचने को लेकर स्वागत में कई जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में लालू प्रसाद यादव के अलावा राबड़ी देवी (Rabri Devi), तेजस्वी यादव और मीसा भारती (Misa Bharti) की तस्वीर तो है लेकिन तेज प्रताप यादव गायब हैं. राबड़ी आवास के बाहर लगे पोस्टर में भी तेज प्रताप गायब हैं.
ये भी पढ़ें: 'लालू के पटना आने से पहले ही घबराए हुए हैं सत्ताधारी, आगे-आगे देखिए होता है क्या..'
बता दें कि फिलहाल लालू यादव का दिल्ली के एम्स (AIIMS Delhi) के डॉक्टर की निगरानी में इलाज चल रहा है. डॉक्टर की सहमति के बाद ही लालू प्रसाद यादव का पटना जाने का कार्यक्रम तय हुआ है. डॉक्टर ने उन्हें डाइट चार्ट समय-समय पर शुगर लेवल की निगरानी करने की सलाह दी है.
दरअसल, बिहार में उपचुनाव के प्रचार के दौरान और कांग्रेस-आरजेडी का गठबंधन टूटने के बाद लालू यादव बिहार आ रहे हैं. इसलिए भी उनका दिल्ली से पटना आना बेहद अहम माना जा रहा है. हालांकि पार्टी के अनुसार फिलहाल लालू यादव का चुनाव प्रचार में हिस्सा लेना तय नहीं हुआ है. लालू यादव की तबीयत को देखते हुए ही आगे विचार किया जायेगा. लेकिन पार्टी के 20 स्टार प्रचारकों की सूची में लालू का नाम पहले पायदान पर है.