बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेज प्रताप ने डॉल्फिन संरक्षण केंद्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये निर्देश - ईटीवी भारत न्यूज

तेज प्रताप ने शनिवार को पटना साइंस कॉलेज स्थित डॉल्फिन संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया (Tej Pratap inspects Dolphin Conservation Center). वहां मौजूद अधिकारियों ने तेज प्रताप को डॉल्फिन संरक्षण केंद्र में चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया.

तेज प्रताप
तेज प्रताप

By

Published : Sep 10, 2022, 5:24 PM IST

पटना: वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप ने शनिवार को पटना साइंस कॉलेज स्थित डॉल्फिन संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया (Tej Pratap inspects Dolphin Conservation Center). इस दौरान उन्होंने केंद्र में चल रहे तमाम गतिविधियों को ध्यान से देखा और अधिकारियों को निर्देश भी दिए. तेज प्रताप ने इस सेंटर के तहत चल रहे निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ेंःमंत्री तेज प्रताप यादव ने किया राजगीर जू सफारी का निरीक्षण, चार्ज लेने के बाद पहली बार पहुंचे नालंदा

वहां मौजूद अधिकारियों ने तेज प्रताप को डॉल्फिन संरक्षण केंद्र (Dolphin Conservation Center) में चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही वहां चल रही अन्य व्यवस्थाओं से भी अवगत कराया. इस बीच, तेज प्रताप ने परिसर का भ्रमण किया और वहां का जायजा लिया. बता दें कि तेजप्रताप मंत्री बनने के बाद से लगातार सक्रिय दिख रहे हैं. कुछ ही दिन पहले उन्होंने पटना के चिड़ियाघर में भी जाकर वहां का जायजा लिया था.

इसके बाद वो ईको पार्क स्थित राजधानी जलाशय का भी निरीक्षण करने गए थे. फिर वह राजगीर भी गए थे और वहां ग्लास ब्रिज से राजगीर के प्राकृतिक नजारे काे देखा था. तेजप्रताप ने बाद में यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में वन क्षेत्रों के विकास किया है. इसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में और बेहतर कार्य होगा. वे उनके कार्यों को आगे बढ़ाएंगे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details