बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Lalu Health Update: हालत अभी स्थिर, धीरे-धीरे होगा सुधार- तेजप्रताप - etv bihar news

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad) के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को उनके स्वास्थ्य (Lalu Yadav Health Update) के बारे में नई जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद की हालत अभी स्थिर बनी हुई है. स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार होंगे. उन्होंने यह बातें नई दिल्ली में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही. पढ़े पूरी खबर..

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप

By

Published : Jul 7, 2022, 8:47 PM IST

नई दिल्ली/पटना:लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप(Lalu Prasad Yadav Elder Son Tej Pratap) ने लालू यादव के बीमारी के बारे में जानकारी (Tej Pratap Informed About Lalu Yadav Health) दी है. उन्होने कहा कि वह धीरे-धीरे स्टेबल होंगे, अभी कंडीशन वैसी ही बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम लगी हुई है और हम लोग दुआ भी कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. उनका विल पावर बहुत मजबूत है,धीरे-धीरे रिकवर होगा. उनके हाथ, पैर और कमर में फ्रैक्चर हुआ था. सही होने में वक्त लगता है. धीरे-धीरे स्टेबल हो जाएंगे. गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव गंभीर रूप से बीमार हैं. उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है.

ये भी पढें-Lalu Health Update : AIIMS में भर्ती लालू की तबीयत में हो रहा सुधार

'वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए. उनका विल पावर बहुत मजबूत हैं. उनके स्वास्थ्य के बारे में अफवाह वाली कोई बात नहीं है लेकिन थोड़ा वक्त लगेगा. उनका बॉडी लॉक नहीं हुआ है. वो खुद से खाने में सक्षम नहीं हैं. हम लोग उनको बेहतर इलाज के लिए ही लेकर यहां आए हैं. पहले लालू प्रसाद स्टेबल हो जाए उसके बाद सिंगापुर ले जाने के बारे में सोचा जाएगा.'- तेज प्रताप यादव, लालू यादव के बड़े बेटे

लालू यादव का दिल्ली एम्स में चल रहा है इलाज :गौरतलब है किराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रविवार की शाम अपनी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सीढ़ी से फिसल कर गिर गए थे. जिसके कारण उनके दाहिने कंधे में चोट लगी थी. दर्द बढ़ने के बाद उनको पारस हॉस्पिटल में सोमवार की अहले सुबह एडमिट कराया गया. पारस हॉस्पिटल में 2 दिन तक एडमिट रहने के बाद लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए बुधवार की शाम दिल्ली एम्स ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम उनके हालात पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं.

लालू यादव हैं गंभीर रूप से बीमार :बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को बुधवार की रात एयर एंबुलेंस से पटना से दिल्ली लाया गया और दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (lalu admitted in delhi aiims) में बुधवार की रात एम्स में भर्ती कराया गया है. दिल्ली पहुंचने के बाद लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बताया है कि लालू यादव का शरीर लॉक हो गया है. उनकी बॉडी में मूवमेंट नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली एम्स में लालू यादव का पहले भी लंबे वक्त तक इलाज हो चुका है. इसलिए यहां के डाक्टर मेरे पिता की बीमारियों की हिस्ट्री जानते हैं.

ये भी पढ़ें-PM मोदी ने तेजस्वी को किया फोन, लालू यादव की सेहत का जाना हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details