बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पिता लालू के बहाने तेज प्रताप ने इशारों-इशारों में किया तेजस्वी पर हमला

राजद नेता तेज प्रताप यादव पिछले कुछ महीनों से अपने बयानों के चलते लगातार चर्चा में बने रहते हैं. कभी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को निशाने पर लेते हैं तो कभी अपने भाई तेजस्वी यादव पर ही अप्रत्यक्ष हमला कर देते हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ इसी प्रकार की बयानबाजी की है. पढ़ें पूरी खबर.

tej pratap tejashwi
tej pratap tejashwi

By

Published : Oct 3, 2021, 8:50 AM IST

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने ही छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर इशारों ही इशारों में हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ लोग पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं. हालांकि तेज प्रताप ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर उनके निशाने पर तेजस्वी यादव ही हैं.

ये भी पढ़ें: लालू को बंधक बनाने वाले तेज प्रताप के बयान पर JDU ने तेजस्वी से मांगे जवाब

उन्होंने कहा कि कुछ लोग पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं. वे कौन लोग हैं, उनके बारे में सभी जानते हैं. इसी कारण से उनके पिता को दिल्ली में ऐसे लोगों ने बंधक बनाकर रखा हुआ है. तेज प्रताप ने यह भी कहा है कि आरजेडी में चार-पांच लोग ऐसे हैं जो राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं. पिताजी को जेल से बाहर आए साल भर का वक्त हो चुका है मगर अभी तक उनको वहीं पर रोक कर रखा गया है.

तेज प्रताप ने शनिवार को उक्त बातें अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के एकदिवसीय कार्यशाला के दौरान कहीं. तेज प्रताप यादव ने पिछले दिनों एक सामाजिक संगठन छात्र जनशक्ति परिषद की स्थापना की है.

तेज प्रताप ने कहा है कि 'पिताजी हमारे अस्वस्थ चल रहे हैं. हम कोई प्रेशर नहीं देना चाहते हैं. बीमारी से जूझ रहे हैं. कुछ लोग राष्ट्रीय जनता दल में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं. 4-5 लोग हैं, सब जानता है, नाम लेने का कोई मतलब नहीं है.'

तेजप्रताप यादव ने आगे कहा, 'पिताजी को जेल से आए हुए महीना भर हो गया, साल भर हो गया है. हमारे पिताजी को वहीं रोककर रखा हुआ है. हमने उनसे बात की और कहा कि हमारे साथ पटना चलिए. हमसब साथ में रहेंगे. आप आइये और सब कुछ देखिये. संगठन को भी देखिये.'

ये भी पढ़ें:तेजप्रताप का सनसनीखेज आरोप, 'मेरे पिता को आने नहीं दिया जा रहा, बंधक बनाकर रखे हैं दिल्ली में'

तेजप्रताप ने कहा कि वो (लालू) जब रहते थे तो दरबार खुला रहता था. हमेशा दरवाजा खोलकर रखा जाता था. आउटहाउस में वो बैठक करते थे और महान जनता से सामने मिलने-जुलने का काम करते थे. ये 4-5 लोगों ने क्या किया? जनता से मिलने के लिए रस्सा बंधवाया ताकि जनता दूर रहे. हमारे पिता को आने नहीं दिया जा रहा है, बंधक बनाकर रखे हुए है दिल्ली में.'

बता दें कि 74 साल के लालू प्रसाद यादव फिलहाल नई दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) के पंडारा पार्क स्थित सरकारी आवास में रहते हैं. उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) भी वहीं हैं. आरजेडी प्रमुख 3 साल बाद जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं. उन्हें इसी साल 17 अप्रैल को झारखंड हाइकोर्ट की तरफ से जमानत मिली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते सक्रंमण की वजह से वे 12 दिन बाद रिहा हो पाए थे.

ये भी पढ़ें: ना लालटेन... ना RJD का नाम... तेज प्रताप और उनके समर्थक अब बजाएंगे 'बांसुरी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details