पटना:आज शिक्षक दिवस (Teachers DAY) है. शिक्षक दिवस के दिन भी हजारों टीईटीपास अभ्यर्थी (TET Pass Candidates) राजधानी पटना (Capital Patna) के गर्दनीबाग धरना स्थल (Gardnibagh Picket Site) पर सरकार (Government) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं. धरने पर बैठे अभ्यर्थियों की मांग है कि जल्द से जल्द काउंसलिंग की तिथि तय कर, हम लोगों की नियुक्ति की जाए. वहीं, एसटीईटी पास अभ्यर्थी जो वर्ष 2019 में पास किए थे. उनकी मांग है कि कहीं न कहीं सरकार को हम लोगों को भी जल्द नियुक्त करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-पटना में आंदोलन की तैयारी में शिक्षक अभ्यर्थी, शिक्षा विभाग ने कहा- समय पर होगी नियोजन की प्रक्रिया
गर्दनीबाग धरना स्थल पर मौजूद, 'हम लोगों की मांग है कि तीसरे चरण की काउंसिलिंग की तिथि सरकार जल्द घोषित करे. लोग कोई आंदोलन नहीं कर रहे हैं. हम लोग यहां पर शांतिपूर्ण तरीके से बैठकर सरकार से मांग कर रहे हैं.': राजेंद्र प्रसाद, सचिव, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघर्ष समिति.
'वर्ष 2019 में हम लोग टीईटी पास किए थे और अभी तक हम लोगों की नियुक्ति नहीं हुई है और अब सरकार ट्रेंड और अनट्रेंड टीचर को सामान मान रही है जो कि अन्याय है. हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि जिस तरह का व्यवहार शिक्षा मंत्री, यहां के टीईटी पास अभ्यर्थियों के साथ कर रहे हैं. उसमें हस्तक्षेप करे.': नेहा दुबे, टीईटी पास अभ्यर्थी
ये भी पढ़ें-शिक्षक नियोजन की जांच में खुलासा, फर्जी सर्टिफिकेट पर नालंदा के 26 अभ्यर्थी चयनित
उन्होंने कहा कि लोग पढ़े लिखे टीचर हैं और हम लोगों की ही नियुक्ति सरकार नहीं करके सरकार, हमारे साथ अन्याय कर रही है. जिसको लेकर आज हम लोग यहां प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि टीईटी पास अभ्यर्थी की नियुक्ति सबसे पहले हो.