बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नवसृजित नगर निकायों में शिक्षक नियोजन के लिए दस्तावेजों की जांच 26 अगस्त को, जानें ब्यौरा

नवसृजित/पुनर्गठित नगर निगम में शामिल पंचायतों में शिक्षकें के नियोजन की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लिया जायेगा. इसके तहत पटना में दस्तावेजों के जांच के बाद मेघा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. पढ़े पूरी खबर..

Teacher Recruitment
Teacher Recruitment

By

Published : Aug 25, 2022, 10:58 PM IST

पटना:राजधानी पटना में शिक्षक नियोजन 2019-20 के अंतर्गत नवसृजित/पुनर्गठित नगर निगम में शामिल पंचायतों में शिक्षकों की नियोजन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी. नियोजन की प्रक्रिया पूरा करने के लिए 26 अगस्त को आवेदन के साथ स्वअभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों की मूल प्रमाण पत्र से मिलान कर चयन सूची का तैयार किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने गुरुवार इस बारे में विस्तार से जानकारी दी.


पढ़ें-बिहार अपनायेगा केजरीवाल एजुकेशन मॉडल.. बोले मंत्री STET की जल्द होगी बहाली

शास्त्री नगर में लगेगा कैंपःपटना में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत नगर शिक्षक नियोजन इकाई नगर परिषद मसौढ़ी, नगर शिक्षक नियोजन इकाई नगर परिषद संपतचक और नगर परिषद नियोजन इकाई नगर परिषद बिहटा के अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का मूल प्रमाण पत्र से मिलन होगा. नगर परिषद नियोजन इकाई नगर परिषद मसौढ़ी में सम्मिलित ग्राम पंचायत भदौरा के आवेदन पत्रों का मूल प्रमाण पत्रों से मिलान किया जाएगा. इसके लिए केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर पटना स्थान निर्धारित किया गया है.
मूल दस्तावेजों को साथ लायेंः इसी प्रकार नगर शिक्षक नियोजन इकाई नगर परिषद संपतचक के तहत ग्राम पंचायत कनौजी कछुआरा, ग्राम पंचायत भेलवारा दरियापुर और ग्राम पंचायत सोना गोपालपुर के आवेदनों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर पटना में होगा. चयनित अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक और अन्य प्रमाण पत्रों की दो-दो अभिप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ-साथ शैक्षणिक योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा से संबंधित मूल अंकपत्र और मूल प्रमाण पत्र नियोजन इकाई में अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा.

शाम 6 बजे मेधा सूची का होगा प्रकाशनःनगर शिक्षक नियोजन इकाई नगर परिषद बिहटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमहरा, ग्राम पंचायत श्रीरामपुर और ग्राम पंचायत बिहटा के आवेदनों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर पटना में होगा. नगर शिक्षक नियोजन इकाइयों से के संबंधित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि को कैंप में सुबह 11:00 बजे तक उपस्थित रहना होगा. उपस्थित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सुबह 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक की जाएगी. शाम 6 बजे मेधा सूची में स्थान और रोस्टर बिंदु को ध्यान में रखकर चयन सूची का निर्माण किया जाएगा और चयनित अभ्यर्थियों का नाम प्रकाशित कर दिया जायेगा.
पढ़ें-बोले तेजस्वी.. पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की जांच जारी.. दोषी पाए गए ADM तो मिलेगी सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details