पटना:राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन (Teacher candidates protest in Patna) देखने को मिला. सातवें चरण के नियोजन की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. सचिवालय के समीप घंटों शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया और सड़क जाम भी किया. इस दौरान कई बार पुलिस से भी अभ्यर्थियों की झड़प हुई. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करने के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों को सचिवालय के पास से हटा दिया गया. मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट का कहना है कि यह क्षेत्र प्रदर्शन के लिए नहीं है. पूर्णत: प्रतिबंधित क्षेत्र है, इसलिए शिक्षक अभ्यर्थियों को यहां से हटाया गया है.
ये भी पढ़ें-STET उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर हंगामा
'नौकरी नहीं देने तक करेंगे आंदोलन':वहीं, प्रदर्शन में शामिल नालंदा से आए शिव कुमार का कहना है कि सरकार बार-बार आश्वासन देती है लेकिन अभी तक हम लोगों का नियोजन नहीं किया गया है. नियोजन की मांग को लेकर ही हम लोग यहां प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है और हम लोगों को यहां से खदेड़ा गया है. वहीं, नवादा से आए रूपेश कुमार का कहना है कि शिक्षा मंत्री हम लोगों को जहर दे दे, अगर नौकरी नहीं देनी है तो हम लोग जहर खाने के लिए भी तैयार हैं. आत्मदाह करने के लिए भी हम तैयार हैं. जब तक नौकरी नहीं दी जाएगी हम लोग आंदोलन करते रहेंगे.