पटना:बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना(Teacher Candidates Protest in Patna) जारी है. शिक्षक नियुक्ति को लेकर विधानसभा में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) की घोषणा के बाद भी ये लोग मानने को तैयार नहीं हैं. इनका कहना है कि पहले भी कई बार हमें आश्वासन मिल चुका है, लेकिन उस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया.
ये भी पढ़ें: विधानसभा में शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान- पंचायत चुनाव के बाद होगी सवा लाख शिक्षकों की बहाली
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में पंचायत चुनाव के बाद बिहार में सवा लाख शिक्षकों की बहाली (Recruitment of Teachers After Panchayat Elections) शुरू करने का ऐलान किया है, लेकिन शिक्षक अभ्यर्थियों को उनकी बात पर भरोसा नहीं है. उनका साफ-साफ कहना है कि शिक्षा मंत्री कई बार इस तरह का बयान दे चुके हैं, बावजूद इसके अभी तक चयनित अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है जो कि गलत है.
शिक्षक अभ्यर्थी प्रीति माला का कहना है कि इस बार आर-पार की लड़ाई है. शिक्षा मंत्री सदन में कुछ भी सदन में बयान दें, लेकिन सच्चाई यही है कि वह सही बात शिक्षक अभ्यर्थियों को नहीं बता रहे हैं. यही कारण है कि हजारों की संख्या में हम लोग यहां धरना स्थल पर बैठे हुए हैं. तल्ख लहजे में इन्होंने कहा कि हम लोगों को शौक नहीं कि रात-रात भर इस ठंड के मौसम में खुली आसमां के नीचे बैठे हैं. जब तक नियुक्ति पत्र नहीं दी मिल जाएगा, तब तक हम लोग ऐसे ही धरना स्थल पर डटे रहेंगे.