बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के ऐलान पर शिक्षक अभ्यर्थियों को भरोसा नहीं, कहा- नियुक्ति पत्र मिलने तक जारी रहेगा धरना

पंचायत चुनाव के बाद बिहार में सवा लाख शिक्षकों की बहाली (Recruitment of Teachers After Panchayat Elections) के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) के ऐलान के बाद भी शिक्षक अभ्यर्थियों को सरकार पर भरोसा नहीं हो रहा है. उनका कहना है कि जबतक नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाता है, तबतक धरना जारी रहेगा.

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना
पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना

By

Published : Nov 30, 2021, 10:30 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना(Teacher Candidates Protest in Patna) जारी है. शिक्षक नियुक्ति को लेकर विधानसभा में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) की घोषणा के बाद भी ये लोग मानने को तैयार नहीं हैं. इनका कहना है कि पहले भी कई बार हमें आश्वासन मिल चुका है, लेकिन उस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया.

ये भी पढ़ें: विधानसभा में शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान- पंचायत चुनाव के बाद होगी सवा लाख शिक्षकों की बहाली

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में पंचायत चुनाव के बाद बिहार में सवा लाख शिक्षकों की बहाली (Recruitment of Teachers After Panchayat Elections) शुरू करने का ऐलान किया है, लेकिन शिक्षक अभ्यर्थियों को उनकी बात पर भरोसा नहीं है. उनका साफ-साफ कहना है कि शिक्षा मंत्री कई बार इस तरह का बयान दे चुके हैं, बावजूद इसके अभी तक चयनित अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है जो कि गलत है.

देखें रिपोर्ट

शिक्षक अभ्यर्थी प्रीति माला का कहना है कि इस बार आर-पार की लड़ाई है. शिक्षा मंत्री सदन में कुछ भी सदन में बयान दें, लेकिन सच्चाई यही है कि वह सही बात शिक्षक अभ्यर्थियों को नहीं बता रहे हैं. यही कारण है कि हजारों की संख्या में हम लोग यहां धरना स्थल पर बैठे हुए हैं. तल्ख लहजे में इन्होंने कहा कि हम लोगों को शौक नहीं कि रात-रात भर इस ठंड के मौसम में खुली आसमां के नीचे बैठे हैं. जब तक नियुक्ति पत्र नहीं दी मिल जाएगा, तब तक हम लोग ऐसे ही धरना स्थल पर डटे रहेंगे.

ये भी पढ़ें: चुनाव में विपक्ष का सबसे बड़ा 'हथियार' बेरोजगारी.. लेकिन सदन में दूसरे मुद्दे पड़ते हैं भारी

वहीं शिक्षक अभ्यर्थी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह का भी कहना है कि शिक्षामंत्री सिर्फ और सिर्फ हवा-हवाई बात कर रहे हैं. सच्चाई को वह सामने नहीं रखना चाहते हैं और ना ही शिक्षक को नियुक्त करना चाहते हैं.

संघ के अध्यक्ष का कहना है कि मंत्री की मंशा अगर सही रहती तो जो चयनित शिक्षक हैं, उन्हें नियुक्ति पत्र मिल जाता. अभी तक 38000 से ज्यादा चयनित शिक्षक हो गए हैं और किसी को भी नियुक्ति पत्र नहीं दिया है. वे सिर्फ और सिर्फ बरगलाने के लिए सदन में इस तरह की बात कह रहे हैं. जब तक नियुक्ति पत्र का समय निर्धारित नहीं किया जाएगा या देना शुरू नहीं किया जाएगा, तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन धरना पर ही रहेंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details