पटना: बॉलीवुड फिल्मों के सितारों हों या भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी, इन दिनों उनके शरीर पर बने टैटू की चर्चा अक्सर होती रहती है. टैटू बनवाने को लेकर आम लोगों में भी दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. बड़े शहरों की तरह पटना में भी टैटू बनवाने का क्रेज काफी (Tattoo craze increased In Patna youths) बढ़ गया है.
टैटू के लिए दीवानगी युवकों के साथ-साथ युवतियों में भी दिखाई दे रही है. लड़कियां गर्दन, पीठ, कलाई, उंगलियों और कंधे में अलग-अलग डिजाइन के टैटू बनवा रही हैं. ऐसे में राजधानी पटना में (Tattoo Parlors Increased In Patna ) टैटू पार्लरों की संख्या में काफी वृद्धि हो गयी है.
ये भी पढ़ें : बाथरूम से लेकर बेडरूम तक नीतीश की 'मर्दाना पुलिस' का हल्ला बोल, फिर गिड़गिड़ाकर बोले- SORRY
पिछले एक साल के पहले के अपेक्षा राजधानी में इन दिनों टैटू पार्लर की दुकानें ज्यादा खुल गई हैं. युवक और युवतियों में अल्फाबेट वाले टैटू या भगवान के चित्र या बटरफ्लाई और स्टार भी इनकी पसंदीदा में से एक है. ज्यादातर लड़के और लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड के नाम के पहले अक्षर का भी टैटू बनवा रही हैं. लड़के ओम भगवान के चित्र, हॉलीवुड स्टार्स के चेहरे, डायनासोर फुल और कई प्रकार के अपने-अपने पसंद के हिसाब से टैटू बनवा रहे हैं.
पटना के बोरिंग रोड स्थित जीवी मॉल में वाइल्ड इंक टैटू पार्लर के संचालक मनीष ने बताया कि टैटू बनवाने की कीमत अलग-अलग होती है. टैटू के डिजाइन और साइज के अनुसार कीमत बदल जाती है. परमानेंट टैटू में भी कलर और ब्लैक एंड व्हाइट बनता है, उसी हिसाब से कीमत तय होती है.
उन्होंने कहा कि ओम के निशान और भगवान के तस्वीर को बनवाना लोग काफी पसंद करते हैं. इंडिया में खासकर के लोग भगवान को मानते हैं. इस कारण से यहां के लोग यह सब टैटू बनवाना पसंद करते हैं .
'अनेकों प्रकार के टैटू अपने शरीर पर लोग बनवाने पहुंच रहे हैं. कलर टैटू जो परमानेंट बनाया जाता है. वह ₹2000 स्क्वायर इंच बनाया जाता है. उसके बाद अनलिमिटेड कीमत है. 2 लाख से 4 लाख तक का भी टैटू भी लोग अपने हाथों पर बनवाते हैं. जितना इंच बढ़ेगा उतना पैसा बढ़ेगा. टैटू बनाने के लिए एक बार में एक ही निडिल इंक का प्रयोग किया जाता है ताकि लोगों का इन्फेक्शन का डर नहीं रहे.':- मनीष कुमार, टैटू पार्लर संचालक