बिहार

bihar

ETV Bharat / city

यूक्रेन से लौटे छात्र और उनके परिजनों से डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने की बात, सकुशल लौटने पर दी शुकमामनाएं - tarkishore Prasad latest news

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने यूक्रेन से वापस लौटे छात्र अभिषेक कुमार (students returning from Ukraine ) के पिता अशोक कुमार से फोन पर बात (Tarkishore Prasad talks to Ukraine Returned People) की. पढ़ें पूरी खबर...

तारकिशोर प्रसाद
तारकिशोर प्रसाद

By

Published : Feb 26, 2022, 11:06 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 8:27 AM IST

पटनाः रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia and Ukraine war) के बीच यूक्रेन में फंसे छात्रों को भारत सरकार वापस ला (Indians Returning From Ukraine) रही है. शनिवार शाम को यूक्रेन से विशेष विमान के द्वारा 219 छात्रों का एक जत्था मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा. इनमें बिहार के छात्र भी शामिल हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने यूक्रेन से लौटे बिहारी छात्र के परिजनों से बातचीत की.

इसे भी पढ़ें- रोमानिया से भारतीयों को लेकर पहला विमान मुंबई पहुंचा, दूसरी फ्लाइट सुबह तक पहुंचेगी दिल्ली

तारकिशोर प्रसाद ने पटना के चित्रगुप्त नगर के रहने वाले अभिषेक कुमार के पिता अशोक कुमार से फोन पर बात की और उनका हालचाल जाना. साथ ही सुरक्षित वापसी की उन्होंने शुभकामनाएं भी दी.

इसे भी पढ़ें-यूक्रेन में फंसे बिहार पुलिस अधिकारियों के लाल, वैशाली की बेटी ने लगाई PM और CM से गुहार

बता दें कि अब सिलसिलेवार यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी की जा रही है. शनिवार को एयर इंडिया का विमान (Air India plane) 250 भारतीयों को लेकर बुखारेस्ट से मुंबई पहुंच चुका है. अधिकारियों ने बताया कि एयरलाइन की दूसरी निकासी उड़ान सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से रवाना हुई और उसके भारतीय समयानुसार शाम करीब साढ़े छह बजे बुखारेस्ट पहुंचने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंःगोपालगंज के छात्रों ने यूक्रेन से शेयर किया तबाही का VIDEO, बोले- '..चारों तरफ गूंज रहे हैं बम के धमाके'

अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन में फिलहाल करीब 20000 भारतीय फंसे हुए हैं जिनमें ज्यादातर विद्यार्थी हैं. यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने से पहले एअर इंडिया ने 22 फरवरी को यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए एक विमान भेजा था जिसमें 240 लोगों को भारत वापस लाया गया था. उसने 24 और 26 फरवरी को दो और उड़ानों के संचालन की योजना बनायी थी लेकिन रूस के 24 फरवरी को आक्रमण शुरू करने और इसके बाद यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण ऐसा नहीं किया जा सका.

एयर इंडिया ने ट्वीट करके बताया कि वह दिल्ली और मुंबई से शनिवार को बी787 विमान बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के लिए परिचालित करेगा. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कहा कि वह रोमानिया तथा हंगरी से आने वाले मार्गों को निर्धारित करने का काम कर रहा है. दूतावास ने कहा कि वर्तमान में अधिकारियों की टीम उझोरोद के पास चोप-जाहोनी हंगरी सीमा, चेर्नीवत्सी के पास पोरब्ने-सीरेत रोमानियाई सीमा चौकियों पर पहुंच रही है. दूतावास ने कहा कि इन सीमा जांच चौकियों के करीब रह रहे भारतीय नागरिकों, विशेष कर छात्रों को विदेश मंत्रालय के दलों के साथ समन्वय कर व्यवस्थित तरीके से रवाना होने की सलाह दी जाती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 27, 2022, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details