पटना: बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होना है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. विभिन्न राजनीतिक दल अपने-अपने तरह से चुनाव जीतने का दावा करते नजर आ रहे हैं. भाजपा नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मोकामा की जनता की मांग पर ही भाजपा ने उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. जनता ने जिस तरह से सोचा था हमने उसी तरह का उम्मीदवार वहां पर उतारा है. उन्हाेंने उम्मीद जतायी है कि इस बार मोकामा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की जीत होगी.
इसे भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा उपचुनाव: गोपालगंज सीट से BJP प्रत्याशी कुसुम देवी ने किया नामांकन
नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए जनता वोट देतीः तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बहुत पहले से मोकामा के लोग चाहते थे कि भारतीय जनता पार्टी मैदान में उतरे. हमने यही सोच कर इस बार जनता के अनुरूप ही उम्मीदवार भी मैदान में खड़ा किया है. भले ही विपक्ष में कोई भी हो लेकिन जिस तरह से जनता का समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में मिल रहा है स्पष्ट है कि इस बार मोकामा की जनता कमल फूल छाप पर वोट देकर भारी बहुमत से जिताएगी. जनता भी नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए ही वोट देती हैं. इस बार भी मोकामा विधानसभा क्षेत्र में नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को वोट देकर विजय बनाएंगे.