बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मोकामा उपचुनाव के लिए जनता की मांग पर दिया गया उम्मीदवार: तारकिशोर

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राज्य में 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक रखी है. राज्य के अंदर गठबंधन के स्वरूप में बदलाव के बाद दोनों गठबंधन के लिए चुनौती है. उपचुनाव दोनों गठबंधन के लिए लिटमस टेस्ट साबित हाेगा.

पूर्व उपमुख्यमंत्री
पूर्व उपमुख्यमंत्री

By

Published : Oct 10, 2022, 4:18 PM IST

पटना: बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होना है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. विभिन्न राजनीतिक दल अपने-अपने तरह से चुनाव जीतने का दावा करते नजर आ रहे हैं. भाजपा नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मोकामा की जनता की मांग पर ही भाजपा ने उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. जनता ने जिस तरह से सोचा था हमने उसी तरह का उम्मीदवार वहां पर उतारा है. उन्हाेंने उम्मीद जतायी है कि इस बार मोकामा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की जीत होगी.

इसे भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा उपचुनाव: गोपालगंज सीट से BJP प्रत्याशी कुसुम देवी ने किया नामांकन

नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए जनता वोट देतीः तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बहुत पहले से मोकामा के लोग चाहते थे कि भारतीय जनता पार्टी मैदान में उतरे. हमने यही सोच कर इस बार जनता के अनुरूप ही उम्मीदवार भी मैदान में खड़ा किया है. भले ही विपक्ष में कोई भी हो लेकिन जिस तरह से जनता का समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में मिल रहा है स्पष्ट है कि इस बार मोकामा की जनता कमल फूल छाप पर वोट देकर भारी बहुमत से जिताएगी. जनता भी नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए ही वोट देती हैं. इस बार भी मोकामा विधानसभा क्षेत्र में नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को वोट देकर विजय बनाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः मोकामा पक्का लेकिन गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव की सीट पर JDU-RJD में फंसा पेंच

भाजपा अकेले ही दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगीः जब उनसे यह सवाल किया गया कि इस बार मैदान में आप अकेले हैं. ना ही चिराग पासवान की पार्टी अभी तक आपको साथ देने की बात कर रही है ना ही मुकेश साहनी की पार्टी आपको साथ देने की बात कर रही है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी सुचिता की राजनीति करती है. परिवारवाद और महत्वाकांक्षा की राजनीति भाजपा के लोग नहीं करते हैं. हम मैदान में अकेले ही काफी हैं. किसी का समर्थन मिले ना मिले लेकिन जनता का समर्थन मोकामा विधानसभा क्षेत्र में काफी देखने को मिल रहा है और अकेले ही भारतीय जनता पार्टी इस बार विधानसभा के दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगी.

"भारतीय जनता पार्टी सुचिता की राजनीति करती है. परिवारवाद और महत्वाकांक्षा की राजनीति भाजपा के लोग नहीं करते हैं. हम मैदान में अकेले ही काफी हैं. किसी का समर्थन मिले ना मिले लेकिन जनता का समर्थन मोकामा विधानसभा क्षेत्र में काफी देखने को मिल रहा है और अकेले ही भारतीय जनता पार्टी इस बार विधानसभा के दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगी"-तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता

इसे भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा उपचुनावः दोनों गठबंधन के पास 2024 चुनाव से पहले मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details