पटनाःबिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Bihar Assembly Budget Session 2022) आज यानी 25 फरवरी से शुरू हो गया है, जो 31 मार्च तक चलेगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई. कांग्रेस ने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार किया. इसके बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021-22 पेश किया. वहीं, 28 फरवरी को आगामी साल का बजट पेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Bihar Assembly Budget Session: वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, सदन सोमवार तक के लिए स्थगित
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने के बाद प्रेस कंफ्रेंस करते हुए वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दावा किया कि कोरोना संक्रमण के बावजूद प्रदेश ने अच्छी विकास दर हासिल की है. उन्होंने कहा कि अगर तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल को छोड़ दें तो बिहार अन्य राज्यों से अव्वल है. बिहार की विकास दर 2.5 फीसदी रही है. उन्होंने बताया कि कृषि पशुपालन क्षेत्र में हुए कार्य ने विकास दर को ठीक-ठाक रखा है.