पटना:बिहार में धान अधिप्राप्ति (Paddy Procurement in Bihar) का नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है. पिछले वर्ष जहां महज 35 लाख मीट्रिक टन धान अधिप्राप्ति हुई थी, वहीं इस साल अब तक 39 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह (Food and Supplies Minister Leshi Singh) ने बताया कि हमने अधिकतर जिलों में 90 से 100 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा कर लिया है.
ये भी पढ़ें: बिहार में MSP की जमीनी हकीकत, तय कीमत से कम दाम में धान बेच रहे किसान
मंत्री लेसी सिंह वे कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा 45 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है. हम अपने लक्ष्य के काफी करीब हैं. बिहार के सारण, शिवहर, सिवान, मधुबनी और अररिया सहित विभिन्न जिलों में 90 से 100 फीसदी तक धान की अधिप्राप्ति हो चुकी है. उन्होंने कहा कि 89 प्रतिशत किसानों को भुगतान भी किया जा चुका है.