बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'नशा, अपराध, बाल श्रम, बाल विवाह और दहेज मुक्त समाज का संकल्प', तारकिशोर प्रसाद ने ली शपथ - तारकिशोर प्रसाद ने ली शपथ

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tar Kishore Prasad) ने नशा मुक्त, अपराध मुक्त, बाल श्रम मुक्त, बाल विवाह मुक्त और दहेज मुक्त विवाह का संकल्प लिया. विजय सिन्हा, अवधेश नारायण सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी इस मौके पर मौजूद थे. इसके साथ ही डिप्टी सीएम के परिवार के सदस्य भी इसमें शामिल हुए थे.

तारकिशोर प्रसाद का संकल्प
तारकिशोर प्रसाद का संकल्प

By

Published : Nov 22, 2021, 5:18 PM IST

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tar Kishore Prasad) ने सोमवार को पांच अभिशाप से मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awadhesh Narayan Singh) की मौजूदगी में उन्होंने अपने सरकारी आवास पर इसका संकल्प लिया.

ये भी पढ़ें:शीतकालीन सत्र: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक

डिप्टी सीएम ने जिन पांच सामाजिक अभिशाप से मुक्ति की शपथ ली, उनमें नशा मुक्त, अपराध मुक्त, बाल श्रम मुक्त, बाल विवाह मुक्त और दहेज मुक्त विवाह का संकल्प शामिल है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संकल्प का मकसद है कि खुद तो उस रास्ते पर चलूंगा ही, दूसरों को भी सही रास्ता दिखाऊंगा.

देखें रिपोर्ट

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि विधानसभा भवन के 100 साल पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में हमने 5 सामाजिक अभिशाप से मुक्त, पांच सामाजिक वरदान से युक्त और 5 सामाजिक सम्मान से पूर्ण शपथ लिया था और उसे हर घर तक पहुंचाने की बात कही थी. आज उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने शपथ ली है, सभी मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को सिवान में सभी विधायक और पूर्व विधायक भी शपथ लेंगे.

ये भी पढ़ें: मेरा परिवार नशा मुक्त और अपराध मुक्त है की तख्ती घर के बाहर लगाएं लोग: विजय सिन्हा

आपको बताएं कि विधानसभा अध्यक्ष पहले से कहते रहे हैं कि लोग अपने घरों के बाहर मेरा परिवार नशा मुक्त, अपराध मुक्त, बाल श्रमिक मुक्त और दहेज मुक्त हैं, इसकी तख्ती लगाएं. तभी वह ग्राम आदर्श ग्राम हो सकता है. किसानों की हित की बात करने वाले स्वामी सहजानंद के ये विचार थे. उन्होंने कहा कि सत्ता की लोलुपता के लिए हमने समाज का ताना बाना खो दिया. हमने क्या खोया, क्या पाया इसका विश्लेषण आने वाली पीढ़ी करेगी.

नोट-ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details