बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मृत व्यवसायी के परिजनों से मिले तेजस्वी, कहा- CM पहले 'अपराध खत्म करो' फिर यात्रा पर निकलें - crime in bihar

हरिहर हत्याकांड मामले में तेजस्वी यादव मृतक के परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे. उन्होंने संबंधित आला अधिकारियों से जल्द से जल्द मामले की कार्रवाई करने और इलाके में एक चेक पोस्ट बनाने की बात कही. साथ ही उन्होंने बढ़ते अपराध को लेकर बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला.

patna
तेजस्वी

By

Published : Dec 3, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:38 PM IST

पटना:राजधानी में बेलगाम अपराधियों ने सोमवार की सुबह एक व्यवसायी की हत्या कर दी थी. यह मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दो पुलवा इलाके का है. राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को मृत व्यवसायी हरिहर के परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे.

परिजनों से मिले तेजस्वी यादव
मृतक की पत्नी और परिजनों से मिलकर तेजस्वी यादव ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने इस मामले से संबंधित आला अधिकारियों को फोन लगाकर जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करने की बात कही. इस इलाके के अन्य व्यवसायियों ने भी तेजस्वी यादव से सुरक्षा की गुहार लगाई. इस बात को लेकर राजद नेता ने अधिकारियों को इस इलाके में एक चेक पोस्ट बनाने की भी बात कही.

पीड़ित व्यवसायी के आवास पर तेजस्वी यादव

बिहार सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो अपराधी रात में अपराध किया करते थे. लेकिन, अब अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिनदहाड़े अपराध करने से भी नहीं हिचकते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास होम डिपार्टमेंट है, जिसके तहत लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन किया जाता है. इसके कंट्रोल की जिम्मेदारी भी सीएम की है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के हरियाली यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले नीतीश कुमार को 'अपराध खत्म करो' यात्रा पर निकलना चाहिए, उसके बाद अन्य किसी यात्रा की शुरुआत करनी चाहिए.

परिजनों से मिलते तेजस्वी यादव

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र में दो पुलवा शिवपथ इलाके में कुछ अपराधी एक टेक्सटाइल शॉप में घुसे और व्यवसायी हरिहर की हत्या कर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, पुलिस को दुकान में लगे सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीर और वारदात का वीडियो मिला है.

यह भी पढे़ं-बेलगाम अपराधियों ने दुकान में घुसकर यूं मारी कारोबारी को गोली, देखें VIDEO

Last Updated : Dec 3, 2019, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details