पालीगंज: बिहार में वैसे तो पिछले कई सालों से शराबबंदी कानून लागू है लेकिन इसके बावजूद भी अवैध तरीके से प्रदेश में शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. राजधानी पटना से सटे पालीगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत (Suspicious death of man in Paliganj) हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-बिहार के सारण में 6 लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पताल: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज (Paliganj ASP Awadhesh Saroj) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.. जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. मृत व्यक्ति की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी महेश मांझी के रूप में बताई जा रही है. इधर महेश मांझी के परिजनों में मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है.
"चाचा महेश मांझी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. मौत की सूचना मिलने के बाद हम सभी लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी"- संजीव कुमार, मृतक का भतीजा