नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है. बिहार से राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव होना है. प्रत्याशियों के चयन को लेकर फिहलाल जेडीयू और आरजेडी में घमासान मचा है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) की सीट भी खाली होने वाली. पार्टी उन्हें दोबारा उच्च सदन भेजेगी या नहीं, इस पर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है. इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. बुधवार को जब इस मुद्दे पर मीडिया कर्मियों ने आरसीपी सिंह से सवाल किया गया तो वे गोलमोल जवाब देने लगे. उल्टे मीडिया कर्मियों से ही सवाल करने लगे. कहने लगे कि आपको भेजा जायेगा.
ये भी पढ़ें: JDU के राज्यसभा प्रत्याशी अनिल हेगड़े.. आर्थिक उदारीकरण के प्रबल विरोधी, रिकार्ड बार दी है गिरफ्तारी
हमको क्या पता: हुआ यह कि मीडिया कर्मी आरसीपी सिंह के पास पहुंच गये. उनसे पूछा कि क्या आप दोबारा राज्यसभा जा रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि अरे ये सब कहने की चीज होती है जी? सवाल दोहराया गया, पूछा गया कि क्या सर आप जा रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा,'ई हमको क्या पता कि हम जा रहे हैं कि नहीं जा रहे हैं. आपकी क्या राय है? मुझे मीटिंग में जाना है.'
मीडिया कर्मियों से ही पूछ ली राय: मीडिया कर्मियों ने फिर पूछा कि मुख्यमंत्री जी या पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कुछ बात हुई है? इसका भी उन्होंने जवाब नहीं दिया और कहा, 'आपको इससे क्या मतलब है. मैं आपकी राय पूछ रहा हूं. आप अपने एजेंडा में कभी सफल नहीं होइएगा. इतना आप स्पष्ट रहिये. अभी स्टेटमेंट कैसे होगा जी. अभी नोटिफिकेशन हुआ है? 24 तारीख से नॉमिनेशन शुरू होगा, तब प्रक्रिया शुरू होती है.' जब एक मीडिया कर्मी ने पूछा कि तो क्या पार्टी की तरफ से अभी कुछ तय किया गया है? इस आरसीपी सिंह ने कहा, 'आपको भेजा जायेगा. आप भी तो बिहार से हैं. हम लोग प्रस्ताव करेंगे कि आपको भेज दिया जाये.'
आरसीपी सिंह की उम्मीदवारी पर सस्पेंस बता दें कि जेडीयू ने एक सीट के लिए पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता अनिल हेगड़े को प्रत्याशी बनाया है. अब दूसरे प्रत्याशी के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. जदयू कोटे से एकमात्र केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है. जदयू के अंदर कई तरह की चर्चा चल रही है क्योंकि आरसीपी सिंह का ललन सिंह से 36 का आंकड़ा है. उपेंद्र कुशवाहा के साथ भी उनकी पटरी नहीं बैठती. ऐसे में राज्यसभा भेजे जाने को लेकर पार्टी के अंदर सस्पेंस बना हुआ है. फैसला सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को करना है. राज्यसभा नहीं भेजे जाने पर आरसीपी सिंह का केंद्रीय मंत्रिमंडल में बने रहना संभव नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: आरसीपी सिंह को लेकर सस्पेंस! क्या राज्यसभा नहीं भेजने का नीतीश कुमार ले सकते हैं जोखिम!
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP