पटनाः 10 जून को बिहार में राज्यसभाके 5 सीटों पर चुनाव (Rajya Sabha Election For 5 Seats of Bihar) होना है. सूबे में राज्यसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में सरगर्मी तेज है. जदयू ने एक तरफ जहां अनिल हेगड़े का नाम टाइप कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद में भी राज्यसभा चुनाव को लेकर हलचल है. जानकारों की माने तो राज्यसभा से राजद से दो उम्मीदवार चुने जाने हैं. राजद में उम्मीदवारों के नामों को लेकर सस्पेंस (Suspense In RJD For Rajya Sabha Candidate ) जारी है.
पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: बोले जगदानंद सिंह- 'कीजिए इंतजार.. राजद कल करेगा उम्मीदवारों का ऐलान'
राजद का दूसरा उम्मीदवार कौनः पहली सीट पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती का नाम लगभग तय माना जा रहा है. संशय दूसरी सीट की बनी हुई है, जिसके दावेदारों में 2 नाम प्रमुखता से सामने आ रहे हैं. एक नाम जाने वकील कपिल सिब्बल का सामने आ रहा है तो वहीं दूसरा नाम मुंबई में उत्तर भारतीयों के प्रमुख चेहरे बाबा सिद्दीकी का है.
मीसा से मिलती है राहतः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती सांसद होने के नाते दिल्ली में रहती है. लालू प्रसाद और उनके परिवार को काफी राहत मिलती है फिलहाल तो लालू प्रसाद और ना ही परिवार का कोई दूसरा नंबर ऐसे में मीसा भारती के दिल्ली रहने से परिवार को मदद मिलती है. लालू यादव को भी इलाज के सिलसिले में अक्सर दिल्ली जाना पड़ता है और निशा भारती का आभास होने के कारण उन्हें काफी सहूलियत भी होती है. लोकसभा चुनाव में अभी वक्त है. लिहाजा राजद की तरफ से मीसा भारती को राज्यसभा के लिए रिपीट किया जाना लगभग तय माना जा रहा है.