पटना:वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) को लेकर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेता ऊहापोह की स्थिति में हैं. अकेले लड़ने के अपने फैसले से सहनी ने बिहार विधान परिषद चुनाव में बीजेपी और जेडीयू के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. यूपी में बीजेपी के खिलाफ प्रत्याशी उतारकर उन्होंने पहले ही भारतीय जनता पार्टी से नाराजगी मोल ले रखी है.
ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी का छलका दर्द, बोले- 'हमें NDA से एक तरह से कर दिया बाहर, फिर भी दूंगा नीतीश का साथ'
एनडीए से मुकेश सहनी नाराज: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में सीट नहीं मिलने के कारण मुकेश सहनी ने नाराजगी जाहिर करते हुए यहां तक कह दिया था कि मुझे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने बाहर कर दिया है. अब मैं विधान परिषद चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने के लिए स्वतंत्र हूं. संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने ने यह भी कह दिया था कि वह अलग राजनीतिक विकल्प पर भी विचार कर रहे हैं. मुकेश सहनी ने ये कहकर सबको चौंका दिया कि मैं अगर लालू प्रसाद यादव की बात मान ली होती तो आज बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार नहीं बनती.
मुकेश सहनी पर सस्पेंस: एनडीए में मुकेश सहनी पर सस्पेंस बरकरार है. वे फिलहाल बिहार सरकार में मंत्री हैं. वहीं, जुलाई महीने में विधान परिषद का उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है और वे 6 साल के लिए पूरा कार्यकाल चाहते हैं. शायद इस वजह से भी वह लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं.