पटनाः अगले साल 2022 में होनेवाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) पर जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर सस्पेंस (Suspence in JDU BJP Alliance in UP Elections) बना हुआ है. उत्तर प्रदेश चुनाव में बहुत ज्यादा समय नहीं रह गया है. ऐसे में जदयू ने उत्तर प्रदेश के उन विधानसभा क्षेत्रों की सूची तैयार कर ली है, जहां पार्टी चुनाव लड़ेगी. सूत्र बता रहे हैं कि सूची बीजेपी के शीर्ष नेताओं को सौंपी गई है. जदयू की नजर उत्तर प्रदेश के बिहार से सटे पूर्वांचल के 65 से अधिक सीटों पर है. साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ सीटों पर भी है.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव के नतीजों का यूपी चुनाव 2022 पर होगा असर, दमखम से मैदान में उतरेगी JDU-BJP
पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह लगातार बीजेपी के शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं. लेकिन अभी तक बीजेपी की तरफ से कुछ भी क्लियर नहीं किया गया है. उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर जदयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ही ऐलान किया था कि बीजेपी के साथ गठबंधन हो जाए तो अच्छा है. अगर गठबंधन नहीं होता है तो भी चुनाव लड़ेंगे. नीतीश कुमार ने अपने सबसे नजदीकियों में से एक आरसीपी सिंह को बीजेपी के साथ तालमेल करने की जिम्मेदारी सौंपी है.
जदयू यूपी की टीम ने पहले विधानसभा क्षेत्रों की सूची तैयार की और उसे पार्टी के शीर्ष नेताओं को सौंपा दिया. जदयू यूपी की ओर से दी गई सूची में से ही बीजेपी को सूची सौंपी गई है. लेकिन उत्तर प्रदेश चुनाव में बहुत ज्यादा अब समय नहीं रह गया है. ऐसे में जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन होगा कि नहीं सस्पेंस बना हुआ है. जदयू नेताओं को ऐसे उम्मीद जरूर है कि बीजेपी के साथ गठबंधन हो जाएगा.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि 'यूपी चुनाव में हमलोग जरूर लड़ेंगे. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लगा हुआ है और बीजेपी के साथ तालमेल होगा. बात आगे बढ़ी है.'वहीं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का कहना है कि 'पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लगातार बातचीत कर रहा है. जैसे ही कुछ फैसला होगा जानकारी दी जाएगी.'
'जदयू का यूपी में बहुत जनाधार नहीं है. वहां योगी जी के नेतृत्व में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. यह तय है. यदि नीतीश कुमार जाते हैं तो उसका लाभ जरूर मिलेगा.'-ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, बीजेपी विधायक