पटना: नए साल के पहले दिन 5, देशरत्न मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने देश और राज्य की समृद्धि, खुशहाली और प्रगति की कामना भी की. इस दौरान उनके आवास पर मिलने आए मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, उद्योग-व्यवसाय की संस्थाओं के प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुलाकात कर सुमो ने उन सभी को भी नववर्ष की बधाई दी.
फूलों का गुलदस्ता देकर सीएम को दी नए साल की बधाई 'नया साल गढ़ेगा एनडीए की सफलता का नया कीर्तिमान'
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नया साल 2020 बिहार में एनडीए की सफलता का नया कीर्तिमान गढ़ेगा. इसके बाद 1,अणे मार्ग स्थित आवास जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट कर उन्हें नववर्ष की बधाई और शुभकामना दी.
'साल 2020 होगा एनडीए की शानदार सफलता का वर्ष'
सुशील मोदी ने कहा कि साल 2019 में पूरे देश में बीजेपी को जोरदार सफलता मिली और आम चुनाव में रिकार्ड जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि जिस तरह केन्द्र में दुबारा सरकार बनाने में एनडीए को सफलता मिली उसी तरह नए साल 2020 भी बिहार में एनडीए की शानदार सफलता का वर्ष होगा.
सुशील मोदी ने की सीएम नीतीश से मुलाकात 'एनडीए बिहार में मजबूत और स्थायी सरकार बनाएगी'
डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार की जनता विकास और सुशासन के लिए एक बार फिर एनडीए के पक्ष में गोलबंद होगी. सुमो ने कहा कि पीएम मोदी और विकास के प्रतीक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़े जाने वाले चुनाव में पहले से भी अधिक सीटों पर जीत हासिल कर एनडीए एक बार फिर बिहार में मजबूत और स्थायी सरकार का गठन करेगा.
मुलाकात के दौरान सुमो और सीएम नीतीश कई नेता और मंत्रियों ने दी नए साल की शुभकामनाएं
मंत्री विनोद नारायण झा, राणा रणधीर सिंह, सांसद रामकृपाल यादव, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, बिहार इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान समेत कई नेता और मंत्रियों ने मिलकर सुशील मोदी और सीएम नीतीश कुमार को नए साल की शुभकामनाएं दी.