पटना: राजधानी पटना में प्रदूषण को लेकर निजी स्वयंसेवी संस्था आद्री ने परिचर्चा का आयोजन किया. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित विशेषज्ञों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर चिंता जताई. सुशील मोदी ने कहा कि हालात काबू में हैं, लोगों को पैनिक होने की जरुरत नहीं है.
ADRI ने प्रदूषण पर परिचर्चा का किया आयोजन, बोले सुशील मोदी- काबू में हैं हालात, पैनिक न करें लोग - comprehensive clean air action plan for the city of patna
राजधानी पटना के निजी होटल में संस्था आद्री ने 'कंप्रिहेंसिव क्लीन एयर एक्शन प्लान फॉर द सिटी ऑफ पटना' कार्यक्रम आयोजित किया. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि आज दुनिया के सामने जलवायु परिवर्तन बड़ी चुनौती बन गया है.
दुनिया के सामने जलवायु परिवर्तन बड़ी चुनौती
राजधानी पटना के निजी होटल में संस्था आद्री ने 'कंप्रिहेंसिव क्लीन एयर एक्शन प्लान फॉर द सिटी ऑफ पटना' कार्यक्रम आयोजित किया. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि आज दुनिया के सामने जलवायु परिवर्तन बड़ी चुनौती बन गया है. जलवायु परिवर्तन के वजह से एयर क्वालिटी गंभीर स्थिति में पहुंच रही है.
'लगातार हालात में सुधार पैनिक होने की जरुरत नहीं'
सुशील मोदी ने कहा कि पटना में पिछले 4 साल से एयर क्वालिटी में सुधार हो रहा है. गैसीय प्रदूषण के स्तर में लगातार कमी आई है, लेकिन धूल कण की मात्रा बढ़ी है, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम केंद्र सरकार से अनुरोध करेंगे कि सरकार स्क्रैप पॉलिसी बनाए. हालांकि उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार हालात में सुधार हो रहे हैं, लोगों को घबराने या पैनिक होने की जरुरत नहीं है.