पटनाः पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के उस बयान को चुनौती दी है जिसमें उन्हाेंने गुजरात के गांधी नगर का निकाय चुनाव ओबीसी वर्ग को बिना आरक्षण दिये कराये जाने का दावा किया था. मोदी ने कहा कि ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बदनाम करने लिए गलतबयानी की है. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः अति पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर अशोक चौधरी और ललन सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला
बिहार सरकार आयोग नहीं बना सकीः सुशील मोदी ने दावा किया कि गुजरात में पिछले वर्ष ओबीसी को 10 प्रतिशत आरक्षण देकर निकाय चुनाव कराये गए थे. वहां के राज्य निर्वाचन आयोग ने जब बिना आरक्षण दिये निकाय चुनाव कराने की सिफारिश की, तब गुजरात की भाजपा सरकार ने उसकी सिफारिश नामंजूर कर निर्णय किया कि अब निकाय चुनाव सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार पिछड़ों को आरक्षण देकर ही कराये जाएंगे. गुजरात ने आरक्षण देने के लिए झवेरी आयोग का गठन किया था, जबकि बिहार सरकार महाधिवक्ता के मंतव्य देने पर भी विशेष आयोग नहीं बना सकी.