पटना:बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने दावा किया है कि कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) के बीच का झगड़ा महज दिखावा है, दोनों दल उपचुनाव(By-election) के बाद फिर साथ आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि दोनों में नूरा-कुश्ती का खेल चल रहा है. कांग्रेस की कोशिश है कि एनडीए (NDA) के वोट में बंटवारा कर आरजेडी को लाभ पहुंचाया जाए, ताकि दोनों सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार चुनाव जीत जाए लेकिन ऐसा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: प्लानिंग के तहत हो रहा सब कुछ, RJD और कांग्रेस के बीच मैच फिक्स- निखिल मंडल
सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) के खिलाफ जिस तरह से जिस गाली-गलौज की भाषा का इस्तेमाल किया है, उसके बाद भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेता क्यों चुप हैं. उन्हें तो ऐलान करना चाहिए था कि जिस तरह लालू ने भक्त चरण का अपमान किया है, वे लोग बिहार में गठबंधन तोड़ रहे हैं.
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू यादव जितनी भी गाली दे दें, कांग्रेस की हिम्मत नहीं कि वे आरजेडी से अलग हो जाए. उन्होंने कहा कि सच तो यही है कि इन्हें भी पता है कि बिहार में बिना आरजेडी के कांग्रेस का कोई अस्तिव नहीं है. बिहार की जो कांग्रेस है, वह लालू कांग्रेस है. यह श्रीबाबू की कांग्रेस नहीं है, ये तो लालू यादव की ही कांग्रेस है. उपचुनाव के बाद फिर दोनों मिल जाएंगे.
"राजद के नेता कांग्रेस को कितनी भी गाली दें लेकिन इन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इन्हें मालूम है कि बिहार में बिना राजद के कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है. यानी बिहार की जो कांग्रेस है, वह लालू कांग्रेस है. वह श्री बाबू की कांग्रेस नहीं है"- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी