पटनाः बिहार में मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव 3 नवंबर को होना है. मोकामा के चुनाव में दो बाहुबली सूरजभान और अनंत सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. अनंत सिंह के साथ महागठबंधन खेमा है तो सूरज भान बीजेपी खेमा के साथ हैं. सूरजभान के भाई चंदन सिंह फिलहाल नवादा से सांसद हैं और पारस गुट में हैं. मोकामा से भाजपा ने बाहुबली नेता ललन सिंह की पत्नी कुसुम देवी काे उम्मीदवार बनाया है, वहीं राजद ने अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी काे अपना उम्मीदवार बनाया है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा उपचुनावः दोनों गठबंधन के पास 2024 चुनाव से पहले मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की चुनौती
सुशील मोदी ने ट्वीट कर राजद पर निशाना साधाः नीलम देवी की उम्मीदवारी पर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने राजद की खिंचाई की है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि 'यादवों को कूच कूच कर मारने वाले अनंत सिंह अब RJD उम्मीदवार है'. इसके साथ सुशील मोदी ने लालू यादव के भाषण का एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में लालू यादव एक सभा काे संबोधित करते हुए दिख रहे हैं. वे बता रहें हैं कि कैसे अनंत सिंह काे उनलोगों ने जेल भिजवाया. अनंत सिंह पर यादव जाति के एक युवक के साथ मारपीट करने की बात भी कह रहे थे. बता दें कि इस उपचुनाव में अनंत सिंह खुद उम्मीदवार नहीं हैं. उनकी पत्नी राजद के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.
नीतीश से खटपट के बाद आरजेडी पाले मेंः आरजेडी विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त होने के कारण यह सीट खाली हुआ है. इसलिए आरजेडी ने अनंत सिंह की पत्नी को मौका दिया है. अनंत सिंह की पत्नी 2019 में मुंगेर से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उन्हें हराया था. अब नीतीश कुमार महागठबंधन में हैं, ऐसे में यह भी देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में जाते हैं कि नहीं. अनंत सिंह जदयू से भी विधायक चुने जाते रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार से खटपट होने के बाद आरजेडी पाले में चले गए. 2020 विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीते थे.
इसे भी पढ़ेंः मोकामा विधानसभा उपचुनाव: महागठबंधन से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने किया नामांकन
मोकामा में विकास किये जाने का दावाः आरजेडी की उम्मीदवार और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी का कहना है आनंद सिंह ने मोकामा में विकास के बहुत कार्य किए हैं, इसलिए उनकी जीत पक्की है. नीलम देवी ने यह भी कहा कि मोकामा में कीचड़ नहीं है, इसलिए कमल खिलने का सवाल ही नहीं है. जीत का दावा करते हुए नीलम देवी ने कहा कि किसी तरह की कोई चुनौती नहीं है. महागठबंधन ने एकजुटता दिखाते हुए सर्वसम्मति से नीलम देवी के नाम की घोषणा की है. नीलम देवी प्रचार में पूरी ताकत भी लगा दी है.