बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुश्किल में pk-पवन! सुशील मोदी बोले- 'ये खोज रहे गठबंधन तोड़ने का बहाना' - नीतीश कुमार

दिल्ली चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जनता दल यूनाइटेड के साथ गठबंधन किया. इस गठबंधन पर जदयू नेता पवन वर्मा ने सवाल उठाया है. पवन वर्मा ने नीतीश कुमार से विचारधारा पर तस्वीर साफ करने को कहा है.

sushil modi
sushil modi

By

Published : Jan 23, 2020, 10:05 AM IST

पटना:नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर जेडीयू दो फाड़ होती नजर आ रही है. पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के बाद अब पवन वर्मा ने भी इस बिल का विरोध किया है और नीतीश कुमार से फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है. इस बीच बीजेपी नेता व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने बीजेपी व जेडीयू के गठबंधन को दो दशक पुराना व अटूट बताया है.

'भाजपा-जदयू के बीच दो दशक पुराना अटूट गठबंधन'
प्रशांत किशोर के बयानों पर हमलावर बीजेपी नेता व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने बीजेपी व जेडीयू के गठबंधन को दो दशक पुराना व अटूट बताया है. मोदी ने ट्वीट कर लिखा- 'भाजपा-जदयू के बीच दो दशक पुराना गठबंधन अटूट है और हमारी सरकार 12 करोड़ बिहारवासियों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. हम बिहार से बाहर भी मिल कर काम करने की जमीन तैयार कर रहे हैं. इससे जिनकी छाती फट रही है, वे गठबंधन तोड़ने के लिए बहाने खोज रहे हैं.'

पवन वर्मा ने नीतीश को चिट्ठी लिख उठाए सवाल
मंगलवार को पवन वर्मा ने नीतीश कुमार को खुला पत्र लिखकर नागरिकता कानून और एनआरसी पर जारी विरोध के बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन पर सवाल खड़ा किया था. पवन वर्मा ने इस मसले पर नीतीश कुमार से अपनी स्थिति साफ करने को कहा था.'

सीएए के मुद्दे पर जदयू में विरोध
बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने नागरिकता संशोधन एक्ट का राज्यसभा, लोकसभा में समर्थन किया था. लेकिन पार्टी में इसके बाद इस मुद्दे पर विरोध हुआ, प्रशांत किशोर और पवन वर्मा ने खुले तौर पर इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाई.

यह भी पढ़ें-'पार्टी के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं पवन वर्मा, नीतीश से करुंगा बात'

ABOUT THE AUTHOR

...view details