बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सुशील मोदी का ललन सिंह पर पलटवार- 'आपको नीतीश मुंगेर का जिलाध्यक्ष बनाने जा रहे हैं' - Rajya Sabha MP Sushil Modi

बिहार की राजनीति के दो धुरंधर आमने सामने हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi) के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों नेता एक-दूसरे को औकात बताने में जुटे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आए थे और मिशन 2024 को लेकर पार्टी ने रणनीति भी तैयार की. शाह के दौरे के बाद से ही बिहार का सियासी पारा चढ़ गया और आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गया है पढ़ें पूरी खबर..

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी

By

Published : Sep 27, 2022, 6:37 PM IST

पटना:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की पूर्णिया रैली में भारी भीड़ जमा हुई जिससे भाजपा नेता उत्साहित दिखे. केंद्रीय गृह मंत्री ने लोगों से ताली बजाने का आह्वाहन किया था जिसे लेकर ललन सिंह ने कहा कि बार-बार अमित शाह जी को ताली बजाने के लिए कहना पड़ा था. ललन सिंह के आरोपों पर भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी फ्रंट फुट पर आए और जदयू पर चौतरफा हमला बोल दिया. सुशील मोदी ने ललन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि (Sushil Modi On Lalan Singhs statement) वे तीन बार भाजपा के कृपा से सांसद बने. राज्यपाल कोटे से एमएलसी और विधानसभा चुनाव कभी नहीं लड़ा. गृहमंत्री के घर के आगे क्षेत्रीय दल को राष्ट्रीय अध्यक्ष की कोई औकात नहीं होती. उन्होंने कहा कि ललन सिंह इसलिए हताश थे कि अमित शाह ने केवल विकास की बातें की विरोधियों को मुस्लिम कार्ड खेलने का मौका नहीं दिया.

ये भी पढ़ें-सुशील मोदी से बोले ललन- लगता है आप कुछ पाने के लिए ज्यादा ही व्याकुल हैं

सुशील मोदी के बयान पर ललन सिंह का पलटवार : सुशील मोदी के आरोपों पर ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आपकी खबर मैंने देखी, जिसमें आप बता रहे हैं कि नीतीश जी को सोनिया गांधी जी छोड़ने आयीं या नहीं, सुन रहें हैं कि आपकी पदावनति हो रही है, फिर से आपको प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है. जो कि आप 15 साल पहले थे. वाकई आप दया के ही पात्र हैं. ललन सिंह के ट्वीट पर सुशील मोदी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा में 17 वर्षों के बाद किसी को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाने की कोई परम्परा नहीं है. हां, मैने अवश्य सुना है कि नीतीश जी बहुत जल्द ललन जी को मुंगेर का जिला अध्यक्ष बनाने जा रहे हैं.

'17 साल से भाजपा में किसी भी नेता को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाने की परंपरा नहीं रही है. लेकिन जहां तक ललन सिंह का सवाल है तो मुझे जानकारी मिली है कि उन्हें भविष्य में मुंगेर जिले का जिला अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार बना सकते हैं. जदयू में आरसीपी सिंह, शरद यादव, जॉर्ज फर्नांडिस का हश्र क्या हुआ यह सबको मालूम है.'- सुशील मोदी, बीजेपी राज्यसभा सांसद

सुशील मोदी पर जदयू ने बोला हमला : सुशील मोदी के आरोपों पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि सुशील मोदी को मार्गदर्शक मंडल में लाने की तैयारी पार्टी ने कर ली है और संभव है कि उन्हें पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि जहां तक ललन सिंह का सवाल है तो वह पार्टी के सभी बड़े पदों पर रह चुके हैं.

'दोनों को मात्र 20 मिनट में निपटा दिया' : गौरतलब है कि सोमवार को सुशील मोदी ने कहा था कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश का ऐसा तिरस्कार किया कि इन दोनों को राष्ट्रीय राजनीति में अपनी औकात समझ में आ गई होगी. झेंप मिटाने के लिए लालू-नीतीश ने हवा में उठे हाथ मिलाते हुए अपनी तस्वीर जारी की. सुशील मोदी ने कहा कि सोनिया गांधी ने दोनों को मात्र 20 मिनट में निपटा कर कमरे से बाहर कर दिया, न इनके साथ फोटो खिंचवाई, न इन्हें दरवाजे तक आकर विदा करने लायक समझा.

'सुशील मोदी बनने जा रहे बिहार बीजेपी के अध्यक्ष' : सुशील मोदी के इस बयान से पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'आपके बयान पर आधारित खबर प्रकाशित में देखा कि नीतीश जी को सोनिया गांधी जी मिलने के बाद छोड़ने आयीं या नहीं, उनके साथ फोटो शेयर किया या नहीं. लगता है आज तक आप छात्र नेता से राजनेता बन ही नहीं पाए. खैर, हम लोग तो चाहते थे कि तिरस्कृत के बजाय आपकी कुछ प्रोन्नति हो जाए. लेकिन सुन रहे हैं कि आपकी पदावनति हो रही है, फिर से आपको प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है जो कि आप 15 साल पहले थे. वाकई आप दया के ही पात्र हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details