पटनाः भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने जीएसटी (GST) के बारे में बताते हुए कहा कि इससे लोगों को काफी फायदा हुआ है. राज्यों को इससे कोई घाटा नहीं है, क्योंकि केन्द्र सरकार (Central Government) 5 सालों तक उन्हें आर्थिक मदद दे रही है.
इसे भी पढ़ें- कभी नीतीश की हर बात पर हां में हां मिलाते थे सुशील मोदी, केंद्र में जाते ही दिखाने लगे 'आंख'!
"पीएम मोदी ने देश में जीएसटी लागू कर क्रांति लाया है, जिसे जनता याद रखेगी. जो काम कांग्रेस 70 सालों में नहीं कर सकी, उसे मोदी सरकार ने कर दिखाया है. कांग्रेस ने जीएसटी की चर्चा तो की लेकिन लागू करने की हिम्मत नहीं दिखाई. देश में अगर हिम्मत का काम किसी ने किया है तो वो हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी."- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद