बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार महासमर 2020 : तेरे दर पर आए हैं... आशीर्वाद दे दो तो जीत ही जाएंगे

सुरेंद्र प्रसाद यादव जनता से वादे भी कर रहे हैं कि औराई में विकास के जो काम नहीं हो पाए, उसे इस बार जरुर पूरा करेंगे. लोगों से वादा कर रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद चचरी मुक्त औराई बनवाएंगे

Surendra Prasad Yadav
Surendra Prasad Yadav

By

Published : Oct 14, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 1:20 PM IST

मुजफ्फरपुर: आरजेडी विधायक रहे सुरेंद्र यादव को इस बार पार्टी से टिकट नहीं मिला. इसके बाद दुखी मन से उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की ठानी. अब वे औराई प्रखंड के कई गांव में जन-संपर्क साध रहे हैं. इसके लिए पूर्व विधायक गांव की महिलाओं और बच्चियों के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी ले रहे हैं.

निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी
डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव जनता और अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से हिम्मत जुटा कर फिर से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच वे महिलाओं और बच्चियों के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं. डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव लोगों से वोट मांग रहे हैं. उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि इस बार उन्हें ही वोट करें.

जनता से पैर छूकर आशीर्वाद
इसके साथ ही सुरेंद्र प्रसाद यादव जनता से वादे भी कर रहे हैं कि औराई में विकास के जो काम नहीं हो पाए, उसे इस बार जरूर पूरा करेंगे. लोगों से वादा कर रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद चचरी मुक्त औराई बनवाएंगे. घर-घर में चापाकल दिलवाने का काम करेंगे. साथ ही बेरोजगारों के लिए रोजगार की भी व्यवस्था करवाएंगे. अपने वादों के साथ डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव लोगों से वोट मांग रहे हैं.

Last Updated : Oct 14, 2020, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details