नई दिल्ली/पटना: सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से पीड़ित बच्चों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए डॉक्टरों के खाली पदों को भरना अदालत की क्षमता के बाहर है. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने ये बात उस समय कही, जब अदालत को बताया गया कि बिहार में डॉक्टरों के 75 फीसदी पद खाली पड़े हुए हैं.
रिक्त पदों को भरने का था निर्देश
पीठ ने कहा, 'न्यायाधीशों, मंत्रियों, राज्यसभा सदस्यों यहां तक की पानी और धूप हर जगह रिक्तियां हैं, लेकिन हम उन सबकी पूर्ति नहीं कर सकते हैं.' बता दें कि याचिकाकर्ता ने शीर्ष अदालत से बिहार में डॉक्टरों और नर्सों के रिक्त पदों को भरने का निर्देश देने की मांग की थी.