पटना: सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता कोटे से जज बनाए जाने के लिये पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के तीन अधिवक्ताओं के नामों की अनुशंसा केन्द्र सरकार से कर दी है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुशंसित नामों को केन्द्र सरकार राष्ट्रपति को भेजेगी और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद इन तीनों अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट में जज (Appointment of Judges in Patna High Court) बनाए जाने की अधिसूचना केन्द्र सरकार जारी कर देगी. उसके बाद इनको जज पद की शपथ दिलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-पशु चिकित्सकों को ओल्ड एज पेंशन और जीपीएफ मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई