पटना:केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंहके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल अभी तक छठा नहीं है. देर शाम सीएम नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह की लंबी चौड़ी मुलाकत हुई. इसके बाद भी दोनों तरफ से कोई भी जानकारी मीडिया में नहीं दी गयी है. आरसीपी सिंह राज्यसभा जायेंगे (RCP Singh Rajya Sabha Candidate) या नहीं इस पर अभी तक स्पष्ट नहीं है. वहीं आरसीपी सिंह और नीतीश कुमार के समर्थकों की गोलबंदी जारी है. एक तरफ आरसीपी के समर्थक दिन भर उनसे मिलते रहे. वही दोनों के समर्थ सोशल मीडिया पर भिड़ते रहे.
पढ़ें-RCP सिंह के राज्यसभा जाने पर सस्पेंस बरकरार, अटकलों के बीच 7 सर्कुलर रोड पर बढ़ रही हलचल
इसी बीच अजय आलोक ने लिखा, 'भैंस की चमड़ी पे पानी नहीं टिकता हैं उसी तरह RJD और JDU कभी साथ टिक नहीं सकते , निश्चिंत रहे सब ठीक हैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा और आरसीपी सिंह जी का अहम योगदान हमेशा रहेगा. शिल्पकार अपनी मूर्ति कभी नहीं तोड़ते हैं और बिहार को बनाया हैं नीतीश ने'
RCP निकले अकेले तो ललन के साथ नीतीश :सीएम से मुलाकात के बाद आरसीपी सिंह बिना किसी लाव लश्कर के अपनी गाड़ी में अकेले ही बाहर निकले. संवाददाताओं ने उनसे बातचीत की भी कोशिश की पर कह बिना कुछ बोले निकल गए. वहीं कुछ देर बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ही गाड़ी में निकले. दोनों नेता शादी समारोह में शामिल होने गए. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार अति पिछड़ा कार्ड खेल सकते हैं. पूर्व मंत्री शैलेश कुमार पर दांव लगाया जा सकता है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंहके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. आरसीपी सिंह (RCP Singh Rajya Sabha Candidate) के राज्यसभा (Rajya Sabha Elections 2022) टिकट पर फैसला नहीं लिया जा सका है. आरसीपी सिंह और उनके समर्थकों की निगाहें अब नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर टिकी हैं. आरसीपी सिंह की बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों ने भी सीएम नीतीश कुमार के लिए मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है. इस बीच दिल्ली से पटना लौटे सिंह ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि राज्यसभा भेजना सीएम के हाथ में है.
पढ़ें-CM नीतीश से दूरी, मिलेगा राज्यसभा टिकट? बोले RCP सिंह- 'फैसला मुख्य्मंत्री को लेना है'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP