पटना: कुछ ही देर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्नी रेचल (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) को लेकर पटना पहुंचेंगे. उनके स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर समर्थकों की भीड़ देखी जा रही है. बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए हैं. लगातार उनके स्वागत का तैयारी करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव को दी बधाई, कहा- अंतर्जातीय शादी कर किया बड़ा काम
पटना एयरपोर्ट पर पहुंची महिला कार्यकर्ताओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. महिला कार्यकर्ता भी पटना एयरपोर्ट पर गुलाब के गुच्छों के साथ पहुंचीं हैं. महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि भैया और भाभी (Tejashwi Yadav with wife Rachel) दोनों आ रहे हैं. निश्चित तौर पर उनका स्वागत करना है. इसीलिए हम लोग पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं.
साथ ही राजद के नेता अनिल साधु भी समर्थकों के साथ यहां पहुंचे हैं. उनका भी कहना है कि हमारे नेता तेजस्वी जी आ रहे हैं निश्चित तौर पर स्वागत के लिए हम लोग यहां पर पहुंचे हैं. हम अपने नेता का जोरदार स्वागत करेंगे. इसीलिए कार्यकर्ताओं के साथ यहां पर पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर आए कार्यकर्ता बैंड बाजे के साथ बैठते हैं और लगातार कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है
ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव को दी बधाई, कहा- अंतर्जातीय शादी कर किया बड़ा काम
बता दें कि तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दो दिन पहले ही पटना पहुंच चुकी हैं और घर की साफ-सफाई और सजावट में लगी हैं, क्योंकि छोटी बहू पहली बार घर आ रही हैं. हालांकि पहले चर्चा थी कि खरमास के बाद ही दोनों बिहार आएंगे, लेकिन अब खरमास से एक दिन पहले वे लोग घर लौट गए हैं. फिलहाल लालू यादव दिल्ली में ही रहेंगे, क्योंकि उनकी तबीयत पूरी तरह ठीक नहीं है.