पटना: बिहार में भारी सियासी उलटफेर के बाद बनी महागठबंधन की नई सरकार का कैबिनेट विस्तार (cabinet expansion of new government of mahagathbandhan) आज हो रहा है. इस दौरान महागठबंधन के विभिन्न दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. राजभवन में सरकार के मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है और बाहर बारिश में समर्थक भी जमें हुए हैं. इसी बीच जेडीयू के मदन साहनी को फिर से नई सरकार में मंत्री बनाए जाने पर उनके समर्थक 21 किलो के मखाना का माला (garland of 21 kg makhana) बना राजभवन के बाहर पहुंचे हैं और उनके बाहर निकलेने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, तेजप्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ
राजभवन के बाहर समर्थक कर रहे इंतजारः बड़ी संख्या में दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से मदन साहनी के समर्थक पहुंचे हैं. सभी समर्थक लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. साथ ही मदन साहनी को फिर से मंत्री बनने पर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. बहादुरपुर से आए समर्थक मनोज साहनी का कहना है कि हम लोग पहले ही मखाना का माला बनाना शुरू कर दिए थे और 21 किलो का मखाना का माला लाए हैं. हमारे नेता जब बाहर निकलेंगे तो इस 21 किलो के मखाना के माला से स्वागत किया जाएगा. नई सरकार बनी है. बिहार और आगे बढ़ेगा. हमारे नेता लगातार राज्य को आगे बढ़ने के लिए काम किये हैं. यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें फिर से मंत्री बनाया है. वहीं साथ आये राजू साहनी ने कहा कि हमारी जाति का अगर कोई नेता है तो पूरे मिथिलांचल में मदन साहनी है.