बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Pushpa के Srivalli के भोजपुरी वर्जन ने इंटरनेट पर मचाई धूम, गांव में भैंसों के बीच गाना हुआ शूट - ईटीवी न्यूज

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा के गानों ने मनोरंजन की दुनिया में हंगामा मचा दिया है. अब इसके नए-नए वर्जन भी आने लगे हैं. फिल्म के श्रीवल्ली और 'ऊ अंटावा' पर रिमिक्स बन रहे हैं. हाल ही में इसके भोजपुरी वर्जन भी लॉन्च हो चुके हैं, जिसे एक नहीं कई युवा स्टारों ने अपनी आवाज दी हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Superstar allu arjun
Superstar allu arjun

By

Published : Feb 6, 2022, 10:25 AM IST

Updated : Feb 6, 2022, 10:37 AM IST

पटना: साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन (Superstar allu arjun) और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा- द राइज' (Super star allu arjun film pushp) के गाने लोगों की जुबां पर चढ़ चुके हैं. हर ओर इसका खुमार देखने को मिल रहा है. अब तो श्रीवल्ली का भोजपुरी वर्जन भी (Srivalli Bhojpuri version) लॉन्च हो चुका है. इसे एक नहीं बल्कि दो-दो युवा स्टार ने गाया है. अब इन गानों को रीमेक किए जाने का भी सिलसिला शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें:'लड़की पटाते कमर देख के' ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, सुरीली होली के लिए भी अंकुश राजा ने बनाए हैं खास गाने

हाल ही में राहुल रॉय, कुमार मनीष सिंह और कुंवर अभ‍िनव आदित्‍य जैसे कलाकारों ने इस गाने को भोजपुरी में गाया है. इनके वीडियो यूट्यूब पर धूम मचा रहे हैं. गाने के बोल सभी ने अपने-अपने हिसाब से बदल दिये हैं. हालांकि धुन और एहसास वही रखा गया है. यही वजह है कि पुष्पा के गानों की लोकप्रियता को अचानक एक और बूम मिल गया है.

राहुल ने श्रीवल्ली का टाइटल 'गजब का रूप' दिया है. वहीं मोहन के बोल 'तोहर झलक श्रीवल्ली बतियां करे तू हर्फी'. इन दोनों ही युवा गायकों ने अपने-अपने यूट्यूब पर गाने का लिंक शेयर किया है. राहुल ने जहां इसे ऑडियो वर्जन में RR Records Bhojpuri यूट्यूब पर रिलीज किया है. तो वहीं मोहन ने इसे Mohan Babu Official पर जारी किया है. भोजपुरी में इसे भैंसों वाले बैकग्राउंड और गांव वाली लोकेशन के साथ देसी फील देने की कोशिश की गई है, हालांकि सभी ने इसे अपनी तरह से बनाया है.

आजकल हर तरफ बस इसी गाने की इंस्टा रील्स देखने को मिल रही हैं. कोई फिल्म के श्रीवल्ली और सामंथा पर फिल्माए गए आइटम सांग 'ऊ अंटावा' की रिमेक्स बना रहा है तो कोई इसका अपना नया वर्जन रिलीज कर रहा है. पुष्पा का 'श्रीवल्ली' गाना दुनियाभर में मशहूर हो चुका है. इस पर आम से लेकर कई नामचीन चेहरे भी अपने वीडियो रिक्रिएट कर फैंस फॉलोइंग बढ़ा रहे हैं. लोग इस गाने का हुक स्टेप करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं. 'श्रीवल्ली' से लेकर 'ऊ अंटावा' जैसे गानों का तो पूरा देश दीवाना हो गया है.

'श्रीवल्‍ली' गाने को ऑरिजनली सिड श्रीराम ने गाया है. इसके बाद इसे हिंदी में रीमेक किया गया था. श्रीराम ने इस गाने को तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्‍नड़ भाषा में गाया था. जावेद अली ने इसके हिंदी रीमेक को गाया है. फिल्म अभी तक सिर्फ हिंदी वर्जन के जरिए 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. पुष्पा के हिंदी वर्जन को यूट्यूब पर 15 करोड़ लोग देख चुके हैं. वहीं तेलुगू वर्जन 3 करोड़ से ज्यादा बाद देखा गया.

ये भी पढ़ें: 'पुलिस के तंत्र सारा हो गईल बा फेल.. कलम चलावे वाला अब पियक्कड़ के भेजी जेल.. ई हs सरकार के खेल'

बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म में हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ही नहीं बल्कि इसके गाने भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं. हर कोई इस फिल्म के गाने पर रील्स बनाते हुए नजर आ रहा है. इस फिल्म का श्रीवल्ली गाना और अल्लू अर्जुन के हुक स्टेप्स को फैंस कॉपी कर रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 6, 2022, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details