बिहार

bihar

ETV Bharat / city

एक बार फिर अमिताभ बच्चन के साथ KBC में दिखेंगे SUPER 30 के आनंद कुमार - अमिताभ बच्चन

गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार एक्सपर्ट के तौर पर शामिल होने जा रहे हैं. ये एपिसोड 24 और 26 नवंबर को प्रसारित किया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर..

SUPER 30 के संस्थापक आनंद कुमार
SUPER 30 के संस्थापक आनंद कुमार

By

Published : Nov 20, 2021, 3:03 PM IST

पटना:सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार (Anand Kumar Founder of Super 30) एक बार फिर केबीसी शो (KBC Show) में दिखेंगे. केबीसी काफी चर्चित शो है, जिसको मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करते हैं. आनंद कुमार 24 और 26 नवंबर को केबीसी में फिर एक बार एक्सपर्ट के रूप में दिखेंगे.

ये भी पढ़ें-आज औद्योगिक नीति पर समीक्षा बैठक करेंगे CM नीतीश कुमार

गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार एक्सपर्ट के तौर पर शामिल होने जा रहे हैं. आनंद कुमार जिस केबीसी एपिसोड में शामिल होंगे. वो 24 और 26 नवंबर को प्रसारित किया जाएगा.

गौरतलब है कि चार साल पहले भी आनंद कुमार इस शो में अपने छात्रों के साथ गए थे और 25 लाख रुपये जीते भी थे. आनंद कुमार काफी चर्चित शख्सियत हैं, जिन्होंने सुपर-30 के नाम से संस्था चलाकर कई गरीब और असहाय बच्चों को आईआईटी जैसे संस्थान में भेजा है. आनंद कुमार पर सुपर थर्टी के नाम से फिल्म भी बनाई गई है. बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन फिल्म सुपर 30 में दमदार अंदाज में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें-बोले बीजेपी नेता- क्या किसानों की जमीन हड़पने वाली कांग्रेस मनाएगी विजयोत्सव, जनता सब जानती है

एक्टर की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था. फिल्म सुपर 30 में आनंद कुमार का किरदार निभाने के लिए ऋतिक रोशन ने खूब मेहनत की थी. इस फिल्म के किरदार को निभाने के लिए ऋतिक रोशन ने पहले तो बिहारी बोलनी सीखी थी. इसके साथ ही उन्होंने गमछा डांस भी सीखा था. ये फिल्म खूब हिट हुई थी.

ये भी पढ़ें-बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं, मंत्री के घर के सामने बिक रही शराब- तेज प्रताप

ये भी पढ़ें-Three Farm Laws Repeal: सिंघु बॉर्डर पर होने वाली किसानों की संयुक्त बैठक स्थगित, रविवार को बनाएंगे आगे की रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details