बिहार

bihar

सुपौल के विद्यासागर ने दूसरी बार किया UPSC क्रैक, इस बार 272 वां रैंक मिला

By

Published : May 30, 2022, 11:05 PM IST

बिहार के सुपौल निवासी विद्यासागर ने दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा पास की है. यूपीएससी परीक्षा (UPSC Civil Service Result 2021) में उसने 272वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया. बीपीएससी 64वीं सकेंड रैंकर रहे हैं. वे इन दिनों इंडियन रेलवे एकाउंट सर्विस के अधिकारी के रूप में हैदराबाद में कार्यरत हैं. पढ़ें पूरी खबर..

विद्यासागर
विद्यासागर

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत हरदी निवासी विद्यासागर ने एक बार फिर अपने सफलता (Supaul Youth Vidyasagar Got 272 Rank In Upsc) का परचम लहराया है. विद्यासागर ने यूपीएससी की परीक्षा में 272वां रैंक लाकर सुपौल ही नहीं बिहार का नाम रोशन किया है. चौथे प्रयास में विद्यासागर को यह सफलता हाथ लगी. इससे पहले भी विद्यासागर ने यूपीएससी में सफलता अर्जित की थी, जिससे वह भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) का अधिकारी बने हैं. वर्तमान में वह इंडियन रेलवे एकाउंट सर्विस (Indian Railway Account Service) के अधिकारी के रूप में हैदराबाद में कार्यरत हैं.

पढ़ें-UPSC Result :बकरी और भैंस पालकर मां ने बेटे को बनाया IAS.. बचपन में ही उठ गया था पिता का साया

"छात्रों को सही दिशा में मेहनत करनी चाहिए. इससे उन्हें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. सफलता का कोई विकल्प नहीं है. मेरी सफलता में मेरे माता-पिता, परिजनों और गुरुजनों का योगदान है. "-विद्यासागर, यूपीएससी 272वां रैंक


बीपीएससी में सकेंड रैंकर रहे हैं विद्यासागरः बीपीएससी 64वीं की परीक्षा में पहले ही प्रयास में उन्होंने दूसरा रैंक लाकर जिले व राज्य का नाम रौशन किया था. सेवानिवृत शिक्षक सियाराम यादव के पौत्र और मध्य विद्यालय के शिक्षक हरिनंदन यादव के पुत्र विद्यासागर ने बीपीएससी में सकेंड रैंक लाकर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया था.

नवोदय विद्यालय से इंटर तक की पढ़ाईःविद्यासागर की प्रारंभिक शिक्षा पिपरा प्रखंड के रामनगर पंचायत स्थित तुलानाथ पब्लिक स्कूल में हुई है. टीजीपी स्कूल के प्राचार्य श्याम किशोर ठाकुर ने बताया कि विद्यासागर बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है. लगनशील और जुझारू छात्र के रूप में वह पहचाना जाता था. इसके बाद उसने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की. नवोदय विद्यालय सुपौल से वर्ष 2010 में 10 वीं की परीक्षा पास करने के बाद विद्यासागर ने भागलपुर जवाहर नवोदय विद्यालय से इंटर की परीक्षा की. 12वीं करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की परीक्षा उत्तीर्ण की.


एनआईटी इंजीनियरिंग ग्रेजुएटःविद्यासागर ने तामिलनाडु के तिरजी स्थित एनआईटी 2017 में मैकेनिकल इंजीनियर बनने के बाद से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. दूसरे प्रयास में ही उन्होंने सफलता अर्जित कर अपने पूरे परिवार का नाम रौशन किया था. फिलहाल वह हैदराबाद में रेल सेवा में पोस्टेड हैं. तीन भाई-बहन में बड़े विद्यासागर का छोटा भाई कंप्यूटर साइंस से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं.

हैदराबाद में पोस्टेड हैं विद्यासागरः विद्यासागर के पिता ने बताया कि वर्तमान में विद्यासागर भारतीय रेल सेवा में कार्यरत हैं. विद्यासागर की मां पावित्री देवी ने बताया कि विद्यासागर बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है. पढ़ाई के प्रति उनका लगाव बचपन से ही रहा है. वहीं उनके चाचा रघुनंदन कुमार ने खुशी व्यक्त करते कहा कि विद्यासागर ने अपने मेहनत से उनलोगों का मान बढ़ाया है. विद्यासागर की सफलता से उनके परिजन, ग्रामीण व पूरे जिलावासियों में खुशी का माहौल व्याप्त है.

पढ़ें- कटिहार का UPSC में जलवा, शुभंकर को मिला 11 वां स्थान..अमन ने फर्स्ट अटेम्ट में पाई 88वीं रैंक

पढ़ें-पिता प्राइवेट टीचर.. बेटा बना आईएएस, आशीष को UPSC में मिला 23 वां रैंक


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details