पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने संपूर्ण क्रांति दिवस यानी 5 जून को नीतीश सरकार की विफलताओं का रिपोर्ट कार्ड जारी करने की घोषणा की है. उनके इस ऐलान के बाद सत्ता पक्ष उनपर हमलावर है. गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार(Sugarcane Minister Pramod Kumar) ने कहा कि जिस परिवार के लोग खुद घोटाले में संलिप्त रहे हैं, उनके दल के नेता कह रहे हैं कि वह नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार सरकार की विफलताओं का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे तेजस्वी, JDU ने किया हमला
कांग्रेस की गोद में बैठा आरजेडी:प्रमोद कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष संपूर्ण क्रांति दिवस के दिन रिपोर्ट कार्ड पेश करने की बात कह रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने जिस कांग्रेस का विरोध कर संपूर्ण दिवस क्रांति किया था, आज उसी कांग्रेस की गोद में राष्ट्रीय जनता दल बैठा हुआ है. खुद लालू यादव चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं.
इफ्तार से कोई फर्क नहीं पड़ेगा: वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि इन दिनों बिहार में लगातार इफ्तार पार्टी का आयोजन हो रहा है और उसमें नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मिल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी का कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए. जो लोग सोच रहे हैं कि एनडीए टूट जाएगा, वह गलत है. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार वर्ष 2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और निश्चित तौर पर वह एनडीए से जुड़े हुए रहेंगे, इसमें कहीं कोई शंका की बात नहीं है.