पटना: बिहार अवर चयन आयोग द्वारा दारोगा और सार्जेंट की परीक्षा (Bihar Daroga Exam) का आयोजन रविवार को पूरे प्रदेश में हुआ. 2213 पदों के लिए सवा छह लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे थे. परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई. 2213 पदों में दारोगा के 1998 पद हैं और सार्जेंट के 215 पद हैं. राजधानी पटना के आरपीएस स्कूल में परीक्षा सेंटर (Exam Center in RPS School) से प्रथम पाली में परीक्षा देकर निकलने के बाद अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न का लेवल मॉडरेट रहा और करंट अफेयर्स से अधिक प्रश्न आए. बताते चलें कि दारोगा की प्रारंभिक परीक्षा में जीएस की परीक्षा ली जाती है. 100 अंकों के 100 प्रश्न होते हैं, जिसमें इतिहास, भूगोल, नागरिकशास्त्र, सोशियोलॉजी, विज्ञान और करंट अफेयर्स के प्रश्न रहते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Police SI Exam 2021: बिहार में दारोगा और सार्जेंट भर्ती परीक्षा आज, जानें जरूरी नियम
दारोगा और सार्जेंट की परीक्षा देकर केंद्र से निकलने के बाद परीक्षार्थी खुश थे. छात्रा ज्योति भारती ने बताया कि क्वेश्चन का लेबल मॉडरेट टू टफ था. करंट अफेयर्स से अधिक प्रश्न पूछे गए थे और करंट अफेयर्स के प्रश्न आसान थे. इसके अलावा इस्वी, सन् और डेट से जुड़ा हुआ प्रश्न थोड़ा परेशान करने वाला रहा. ज्योति ने बताया कि परीक्षा अच्छी गई है और अब रिजल्ट का इंतजार है. छात्रा अनु रॉय ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर सैनेटाइजेशन की अच्छी व्यवस्था थी लेकिन वॉशरूम की व्यवस्था सही नहीं थी. उन्होंने बताया कि क्वेश्चन पेपर का लेवल जैसा होना चाहिए वैसा था. जिन लोगों ने पढ़ा है, उसके लिए आसान प्रश्न थे. सभी विषयों से मिलाजुला प्रश्न था और करंट अफेयर से अधिक प्रश्न थे. अनु ने बताया कि सोशियोलॉजी के 3-4 क्वेश्चन थे, जो कि अनएक्सपेक्टेड थे, हालांकि यह अधिक टफ नहीं थे.