बिहार

bihar

ETV Bharat / city

देश में बिहार सबसे ज्यादा कोरोना जोखिम वाले राज्यों में दूसरे नंबर पर, रिकवरी रेट 64.36 फीसदी - संयुक्त सचिव लव अग्रवाल

बिहार में कोरोना वायरस के प्रकोप का जयाजा लेने के लिए केंद्र की टीम रविवार को बिहार आएगी. राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसको लेकर राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में हर रोज 20 हजार सैंपल की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

Corona virus
Corona virus

By

Published : Jul 18, 2020, 2:55 PM IST

पटना: कोरोना महामारी संक्रमण के मामले में मध्य प्रदेश के बाद बिहार देश का दूसरा सबसे उच्च जोखिम वाला राज्य बन गया है. मेडिकल जर्नल हेल्थ लांसेट ग्लोबल हेल्थ में प्रकाशित भारत के जनसंख्या परिषद के राजीव आचार्य और आकाश पोरवाल के एक अध्ययन में यह तथ्य सामने आयी है.

कोरोना को लेकर सामाजिक भेद्यता सूचकांक के मामले में दरभंगा सबसे जोखिम वाला जिला है. देश के 20 सबसे कमजोर जिलों में 8 जिले बिहार में हैं. इसमें दरभंगा एक स्कोर के साथ कोरोना को लेकर सबसे असुरक्षित जिला है. इस रिपोर्ट में स्वास्थ्य के विभिन्न क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक भेद्यता सूचकांक तैयार किया गया हैं.

कोविड मैप

19 जिलों में 0.900 से अधिक की भेद्यता स्कोर
शीर्ष 8 कमजोर सूची में बिहार के अन्य जिले समस्तीपुर, सारण, शिवहर, वैशाली, सहरसा, मुंगेर और खगड़िया हैं. परेशान करने वाली बात यह है कि 19 जिलों में 0.900 से अधिक की भेद्यता स्कोर है, जबकि 28 जिलों में एक के पैमाने पर 0.750 से अधिक की भेद्यता स्कोर है. बिहार के सभी 38 जिलों में 0.50 से अधिक की भेद्यता स्कोर है जो उच्च भेद्यता का संकेत देता है.

एक सप्ताह में इन जिलों में ज्यादा तेजी से बढ़े मामले
बिहार में बीते एक सप्ताह में जिन जिलों में ज्यादा तेजी से मामले बढ़े हैं, उनमें पटना, भागलपुर, सीवान, नालंदा, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय शामिल हैं. बता दें कि बिहार में जो कुल मामले सामने आए हैं, उनमें से 38 फीसदी इन्हीं जिलों में मिले हैं.

कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार
बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार को पार कर गई है. राज्य में फिलहाल 8129 सक्रिय मरीज हैं. कोरोना से 24 घंटे के अंदर 30 लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा अब 197 पहुंच गया है.

कोरोना संक्रमित का इलाज करते डॉक्टर

एक सप्ताह में बिहार में आठ हजार से अधिक मामले
बता दें कि एक सप्ताह में मिले 8 हजार से अधिक मामले सामने आए. बीते 11 से 17 जुलाई की बात करें तो एक सप्ताह में बिहार में आठ हजार से अधिक मामले पाए गए हैं. यह एक हजार के औसत से कही अधिक हैं.

11 जुलाई : 709

12 जुलाई : 1266

13 जुलाई : 1116

14 जुलाई : 1432

15 जुलाई : 1320

16 जुलाई : 1385

17 जुलाई : 1742

पटना : 7 दिनों से हर घंटे मिल रहे 8 से ज्यादा कोरोना मरीज
बिहार में पटना जिला कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. अब आंकड़ों में खुलासा हुआ है कि जिले में 10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई के 1388 नए मरीज मिले हैं. इस तरह औसतन हर दिन 198 और हर घंटे 8 मरीज मिले हैं.

बिहार में रिकवरी रेट 64.36 फीसदी पहुंचा
कोरोना से पिछले 24 घंटे में 896 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 14,997 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 64.36 प्रतिशत है.

कोरोना वायरस

बिहार में जांच व निगरानी बढ़ाने की जरूरत: केन्द्र
इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिहार सरकार को संक्रमण रोकने के प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिए है. साथ ही मृत्यु दर एक प्रतिशत से नीचे रखने के लिए नए सिरे से प्रयास करने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के ज्यादा मामले वाले क्षेत्रों में जांच और निगरानी बढ़ाने की जरूरत है.

रविवार को बिहार आएगी केंद्रीय टीम
कोरोनावायरस की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम रविवार को बिहार आएगी. दरअसल, बिहार में मौजूदा स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक उच्चस्तरीय टीम का गठन कर दिया गया है, जो रविवार को बिहार पहुंचेगी. यह टीम रविवार की सुबह संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में पहुंचेगी.

लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details