बिहार

bihar

ETV Bharat / city

1 मार्च को छात्र नौजवान करेंगे विधानसभा का घेराव - Candidates will perform in Patna

पटना में छात्र और नौजवान एक मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे. इस दौरान भाकपा माले भी इनके समर्थन में सड़कों पर उतरेंगे. रोजागार और परीक्षा में हो रही धांधली के खिलाफ अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ विरोध करेंगे. वहीं पालीगंज के विधायक संदीप सौरव ने बताया कि सरकार अपने वादा से पीछे हट रही है.

छात्र नौजवान
छात्र नौजवान

By

Published : Feb 28, 2021, 1:30 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 6:44 AM IST

पटना: रोजगार के लिए छात्र और नौजवान इन दिनों काफी एक्टिव दिख रहे हैं. वे सरकार से लड़ने की भी तैयारी कर रहे हैं. # मोदी जी रोजगार दो इनदिनों काफी ट्रेंड हो रहा है. बिहार में अब विधानसभा को घेरने की छात्र नौजवान तैयारी कर रहे हैं. आइसा के राष्ट्रीय महासचिव सह पालीगंज विधायक संदीप सौरव ने बताया कि सरकार ने जो अपना वादा किया था उससे सरकार पीछे हट रही है.

पढ़ें:मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने दिया धरना, प्राचार्य बोले-परीक्षा कराना संभव नहीं

लोन देकर बनेंगे नौजवान कर्जदार
विधायक ने कहा कि 19 लाख रोजगार को सरकार कर्ज के रूप में लोन देकर नौजवानों को कर्जदार बनाना चाहती है. सरकार छात्रों और नौजवानों का अपमान कर रही है जो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसको लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन को तेज करेंगे.

छात्र और नौजवानों के हित में नहीं हो रहा काम
विधायक संदीप सौरव ने कहा कि बिहार में जितने भी बहाली चल रही है जो सभी काफी पुरानी है और परीक्षा में धांधली भी काफी अधिक हो रही है. जिस कारण जो योग्य अभ्यार्थी हैं, उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है. इससे सरकार की मनसा का पता चलता है कि सरकार छात्र और नौजवानों के हित में नहीं काम कर रही है.

देखें रिपोर्ट

पढ़ें:पहचान खोता जा रहा 'पूर्व का ऑक्सफोर्ड', गिरता शैक्षणिक स्तर चिंताजनक

छात्र नौजवान खा रहे दर-दर की ठोकरे
उन्होंने बताया कि राज्य में विभिन्न विभागों में कई पदों के बहाली प्रक्रिया चल रही है. जैसे- दरोगी भर्ती, सिपाही भर्ती, कार्यपालक सहायक, टीईटी, एसएससी भर्ती सहित कई विभागों में बहाली चल रही है. इसमें शामिल छात्र नौजवान भर्ती धांधली होने के कारण दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं.

1 मार्च को घेरेंगे विधानसभा
इसलिए हमने तय किया है छात्र युवा संगठन आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा 1 मार्च को बिहार विधानसभा का घेराव करेगा. जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. वहीं, भाकपा माले के सभी विधायक सदन के अंदर छात्र नौजवानों की आवाज को बुलंद करेंगे.

Last Updated : Feb 28, 2021, 6:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details