बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: दानापुर इलाके में 9वीं के छात्र की हत्या, साथ पढ़ने वाले लड़के ने मारी गोली - 9th student shot dead by pistol in danapur

राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में हत्याओं का दौर जारी है. ताजा मामला पटना के दानापुर थाना क्षेत्र का है. यहां बीबीगंज मोड़ के पास एक कोचिंग संस्थान में 9वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

मृतक आशीष (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 1, 2019, 11:50 PM IST

पटना: राजधानी के दानापुर थानाक्षेत्र के बीबीगंज स्थित एक कोचिंग संस्थान में 9वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अबतक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतक की पहचान नासरीगंज निवासी अशोक नाथ के बेटे आशीष के रुप में हुई है. पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है और आरोपी कुंदन को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है.

घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रोज की तरह ही आशीष गुरुवार की शाम कोचिंग में पढ़ाई करने पहुंचा. उसी कोचिंग में स्थानीय कुंदन भी पढ़ाई करता है, जो आज पिस्टल लेकर कोचिंग पहुंचा था. कोचिंग पहुंचने के कुछ देर बाद उसने थोड़ी बातचीत के बाद आशीष पर पिस्टल से गोली चला दी. घायल आशीष को तत्काल सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

दानापुर इलाके में 9वीं के छात्र की हत्या

परिजनों में मचा कोहराम
आशीष की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के मुताबिक आशीष की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उसका आरोपी कुंदन से क्या विवाद था इसके बारे में भी परिजनों को कोई जानकारी नहीं है.

जांच में जुटी पुलिस
मामले में दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. कोचिंग संस्थान को सील कर दिया गया है. वहीं गिरफ्तार कुंदन से पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details