पटना:राजधानी पटना में शिक्षक नियोजन को लेकर छात्र धरना दे रहे हैं. सीटीईटी और बीटीईटी उतीर्ण छात्रों ने सातवें चरण के शिक्षक नियोजन को लेकर धरना (Student Protest for Seventh Phase Teacher Recruitment) दे रहे हैं. गर्दनीबाग धरना स्थल पर सीटीईटी और बीटीईटी उतीर्ण सैकड़ों छात्रों ने बिहार शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर धरना दिया. मौके पर मौजूद छात्रों का आरोप है कि सरकार सिर्फ शिक्षक नियोजन को लेकर आश्वासन देती है. सांतवें चरण के शिक्षक नियोजन की तिथि की घोषणा नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें-नवचयनित शिक्षकों को मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने में हो रही है परेशानी, घंटों धक्का मुक्की का हो रहे हैं शिकार
सातवें चरण की बहाली को लेकर धरना: छात्रों का कहना है कियही कारण है कि हमलोग इसको लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार में हजारों ऐसे टीईटी उतीर्ण छात्र है जिसे अभी तक मौका नहीं मिला है. हजारों विद्यालय में सीट खाली है लेकिन सरकार सांतवें चरण के नियोजन की तिथि नहीं निकाल रही है. 'सरकार बार-बार सिर्फ आश्वासन देती है लेकिन अभी तक सातवें चरण के नियोजन की प्रक्रिया की तिथि भी घोषित नहीं की है. सरकार हम लोगों के साथ छलावा कर रही है. यही कारण है कि हम लोग लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर सरकार सब कुछ अच्छा कर देती तो फिर हमें सड़क पर उतरने की नौबत ही नहीं होती.'- राकेश कुमार, टीईटी उत्तीर्ण छात्र