पटना (सिटी): राजधानी पटना में तालाब में डूबने से छात्र की मौत(Student Dies in Patna) हो गई. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों द्वारा डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हैल है.
ये भी पढ़ें-भागलपुर: नाथनगर में एक और धमाका, तीन छोटे बच्चे जख्मी
पिछले रात से राज रतन नाम का छात्र घर से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया. प्रसाशन के माध्यम से परिजनों को सूचना मिली की तालाब में एक युवक का शव मिला है. शव बरामद होने पर परिजनों ने डेड बॉडी की रहचान राज रतन के रूप में की.
दरअसल,मालसलामी थाना क्षेत्र के शाहदरा रेलवे लाइन के पास तालाब में डूबने से 23 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने युवक की पहचान गुरु बाग इलाके का रहने वाला BSC का छात्र राज रतन के रूप में किया है. परिजनों ने बताया कि राज रतन B.SC. का छात्र था.
ये भी पढ़ें-साधु यादव पर भड़के तेजप्रताप यादव, कहा- 'आवतानी बिहार त गर्दा उड़ाव तानी तोहार'