पटना: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पटना एयरपोर्ट से लगातार विभिन्न शहरों से हवाई परिचालन हो रहा है. पटना एयरपोर्ट पर इसको लेकर सतर्कता भी दिख रही है. सभी यात्रियों की पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच (Corona Test at Patna Airport) की जा रही है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद है. कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज ले चुके यात्री और 24 घंटे के भीतर आरटीपीसीआर जांच करवाए हुए यात्रियों के सर्टिफिकेट को आधार मानकर भी जांच की प्रकिया चल रही है.
यह भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच, कोविड गाइड लाइन के पालन को लेकर भी सख्ती
बता दें कि ठंड का मौसम है, कोहरे के कारण विमानों की लेटलतीफी भी जारी है. प्लेन लेट होने से एयरपोर्ट पर भीड़ (Crowd in Patna Airport Due to Plane Late) भी हो जा रही है. एयरपोर्ट परिसर में लोग बिना मास्क के नहीं आएं, इसको लेकर भी सीआईएसएफ के जवान अभियान चलाकर चेक करते रहते हैं.