पटना:राजधानी पटना इन दिनों जुआरियों का अड्डा(Patna Gamblers Haunt) बनता जा रहा है. पुलिस ने ताजा घटना में जुआ अड्डा पर छापेमारी कर 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. दानापुर थाना क्षेत्र के अशोपुर में निर्माणाधीन मकान में चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए इनकी गिरफ्तार की है, इनके पास से 16 मोबाइल फोन और लगभग 6 लाख नकद बरामद किया गया है. दानापुर एएसपी अभिनव धीमन (Danapur ASP Abhinav Dhiman) ने बताया कि सूचना मिली थी कि अशोपुर में जुआ खेला जा रहा है, जिसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई.
ये भी पढ़ें-मधुबनी: दो अपराधिक घटनाओं में पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार
जुआ अड्डा पर पुलिस ने मारा छापा:'दानापुर पुलिस ने आशोपुर में चल रहे बड़े जुए के अड्डे पर छापेमारी की है. जहां से पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 6 लाख रुपया, लगभग 16 मोबाइल, 6 बाइक और 6 सेट ताश बरामद किया गया है. जुआ खेलने की जानकारी अशोपुर के स्वराज नगर में मिली थी, जिसके बाद थानाध्यक्ष अजित शाहा की टीम ने पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में यहां के एक नवनिर्मित भवन में छापेमारी की. जहां से जुआ खेलते 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया.'- अभिनव धीमन, एएसपी