बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पितृपक्ष मेला 2022ः पुनपुन हॅाल्ट पर आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी - पुनपुन हॅाल्ट पटना

पटना के पुनपुन में शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला को लेकर रेलवे में श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा की घोषणा की है. इसके तहत आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव पुनपुन हॅाल्ट पर दिया गया है.

पुनपुन हॅाल्ट पर आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी
पुनपुन हॅाल्ट पर आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी

By

Published : Sep 9, 2022, 10:13 AM IST

पटनाः बिहार के पुनपुन में अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला (Pitrupaksha Mela 2022) शुरू हो गया है. इस मेले म में दूर-दराज से लोग आते है. यहां तक पहुंचने में लोगों को परेशानी न हो, इसको लोकर रेलवे खास ख्याल रख रहा है. यहां पहुंचने वाले पिंडदानियों के लिए रेलवे विभाग ने आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव (stopage of eight pair of train at Punpun Halt) की घोषणा की है. ये सभी ट्रेनें पुनपुन घाट हाल्ट पर रूकेंगी. यहां इन ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव होगा.

ये भी पढ़ेंः Pitrupaksha 2022 : पिंडदानियों के स्वागत के लिए तैयार 'मोक्षधाम' गया

नौ से 25 सितंबर तक होगा ठहरावः पितृपक्ष मेला के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 09 सितंबर से 25 सितंबर तक पुनपुन घाट हाल्ट स्टेशन पर आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है.

इन ट्रेनों का होगा ठहरावः

1.गाड़ी सं. 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस

2. गाड़ी सं. 18623/18624 इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस

3. गाड़ी सं. 13243/13244 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस

4. गाड़ी सं. 13347/13348 पटना-बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस

5. गाड़ी सं. 13349/13350 सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस

6. गाड़ी सं. 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

7. गाड़ी सं. 13329/13330 पटना-धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस

8. गाड़ी सं. 14223/14224 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस

ये भी पढ़ेंः दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार, अब आठ फेरा लगाएगी ट्रेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details