पटनाः बिहार के पुनपुन में अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला (Pitrupaksha Mela 2022) शुरू हो गया है. इस मेले म में दूर-दराज से लोग आते है. यहां तक पहुंचने में लोगों को परेशानी न हो, इसको लोकर रेलवे खास ख्याल रख रहा है. यहां पहुंचने वाले पिंडदानियों के लिए रेलवे विभाग ने आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव (stopage of eight pair of train at Punpun Halt) की घोषणा की है. ये सभी ट्रेनें पुनपुन घाट हाल्ट पर रूकेंगी. यहां इन ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव होगा.
ये भी पढ़ेंः Pitrupaksha 2022 : पिंडदानियों के स्वागत के लिए तैयार 'मोक्षधाम' गया
नौ से 25 सितंबर तक होगा ठहरावः पितृपक्ष मेला के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 09 सितंबर से 25 सितंबर तक पुनपुन घाट हाल्ट स्टेशन पर आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है.
इन ट्रेनों का होगा ठहरावः
1.गाड़ी सं. 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस
2. गाड़ी सं. 18623/18624 इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस