बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी परमेंद्र यादव उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से गिरफ्तार - Gopalganj Latest News

बिहार एसटीएफ की टीम ने कुख्यात अपराधी परमेंद्र यादव को गिरफ्तार किया (STF Arrested Criminal Parmendra Yadav) है. पुलिस काफी दिनों से उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही थी. उसके खिलाफ गोपालगंज जिले के अलग-अलग थानों में कई मुकदमें दर्ज है. पढे़ं पूरी खबर.

कुख्यात अपराधी प्रमेंद्र यादव गिरफ्तार
कुख्यात अपराधी प्रमेंद्र यादव गिरफ्तार

By

Published : Mar 23, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 6:41 PM IST

गोपालगंज:बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएस की विशेष टीम ने गोपालगंज जिला पुलिस के सहयोग से गोपालगंज जिला का कुख्यात वांछित अपराधी परमेंद्र यादव (Criminal Parmendra Yadav Arrested), पिता रामेश्वर यादव को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. 26 मई 2020 को हुई घटना को लेकर कुख्यात अपराधी परमेंद्र यादव के खिलाफ मीरगंज थाना में मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद से वह फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें-बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ तीन कुख्यात गिरफ्तार

अपराधी परमेंद्र यादव का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास:बता दें कि उक्त अपराध कर्मी के द्वारा 7 जनवरी 2021 को पत्रकार शक्ति सिंह की हत्या कर दी गई थी. उसके विरोध में गोपालगंज जिला अंतर्गत मीरगंज थाना, फुलवरिया थाना और अथवा थाना में हत्या, रंगदारी और लूट से संबंधित कुल 9 संवेदनशील कांड दर्ज हैं. कुख्यात अपराधी परमेंद्र यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इसके ऊपर आर्म्स एक्ट समेत कई तरह के मामले दर्ज हैं.

काफी दिनों से एसटीएफ कर रही थी तलाश:बिहार एसटीएफ के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, स्थानीय पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी. बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में छापेमारी कर छापेमारी कर अपराधी परमेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है.

परमेन्द्र यादव पर दर्ज है कई मामले:एसपी आनंद कुमार ने बताया कि मोस्ट वांटेड अपराधी पर हत्या के दो, रंगदारी के छह और डकैती दो समेत अन्य मामले दर्ज है. परमेन्द्र की गिरफ्तारी को गोपालगंज पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है. एसपी के अनुसार गिरफ्तार परमेन्द्र यादव विशाल एंड कंपनी गैंग का संचालक था. रंगदारी वसूलना मुख्य पेशा था.

विशाल एंड कंपनी गैंग का था प्रमुख संचालक: एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि परमेन्द्र विशाल एंड कंपनी गैंग का प्रमुख संचालक था. हाल के दिनों में रंगदारी इसका मुख्य पेशा था. परमेन्द्र ने साल 2020 में 26 मई को कुचायकोट विधानसभा के जेडीयू विधायक और कुख्यात सतीश पांडेय के भाई अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के फुफेरे भाई शशिकांत तिवारी उर्फ मुन्ना की रेपुरा गांव में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद क्राइम की दुनिया में वह सूर्खियों में आया था.

परमेन्द्र ने साजिश के तहत फंसाने का लगाया आरोप:गिरफ्तार अपराधी ने 7 अक्टूबर 2021 को मीरगंज में पोर्टल पत्रकार शक्ति सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा इसपर और भी कई मामले दर्ज है, पुलिस जांच कर रही है. एसपी आनंद कुमार ने कहा कि इन अपराधियों को संरक्षण देनेवाले कई लोगों के नाम सामने आये हैं. सत्यापन कर उन सफेदपोशों पर भी कार्रवाई की जायेगी. परमेन्द्र के साथी मोस्ट वांटेड विशाल सिंह और जेपी यादव को पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है. वहीं गिरफ्तार परमेन्द्र ने साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढे़ं-56 लाख की रंगदारी समेत अन्य कांडों में वांछित 2 कुख्यात गोपालगंज से गिरफ्तार, बिहार STF ने दबोचा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 23, 2022, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details