बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जल पुरुष ने की मानव श्रृंखला की तारीफ, विपक्ष ने कहा- चेहरा चमका रहे नीतीश कुमार

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि इस कार्यक्रम से नीतीश कुमार ने सिर्फ अपना चेहरा चमकाया है. उन्होंने कहा कि विषय जरूर बेहतर था, लेकिन लोगों को जबरन मानव श्रृंखला में खड़ा किया गया.

patna
बयान

By

Published : Jan 20, 2020, 2:23 PM IST

पटना:जल पुरुष के नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह ने जल-जीवन-हरियाली को लेकर बनाए गए मानव श्रृंखला की तारीफ की. उन्होंने मानव श्रृंखला को एक बेहतर प्रयास बताया. वहीं, कांग्रेस ने मानव श्रृंखला को असफल करार देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार सिर्फ अपना चेहरा चमका रहे हैं.

जल पुरुष ने की प्रशंसा
जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार देश के इकलौते मुख्यमंत्री हैं, जो पर्यावरण जैसे गंभीर विषय पर इस तरह का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में 7 जिले जल संचय के मामले में ओवरड्राफ्ट होने के बावजूद लोगों को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई गई.

जल पुरुष राजेंद्र सिंह

'लोगों को जबरन खड़ा किया गया'
वहीं, इस मानव श्रृंखला पर विपक्ष सवाल उठा रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि इस कार्यक्रम से नीतीश कुमार ने सिर्फ अपना चेहरा चमकाया है. उन्होंने कहा कि विषय जरूर बेहतर था, लेकिन लोगों को जबरन मानव श्रृंखला में खड़ा किया गया. ठंड के समय जबरन छोटे बच्चों और बूढ़ों को कतार में खड़ा करना बिल्कुल गलत था. उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बावजूद कई सरकारी कर्मियों को जबरन कतार में खड़े होने को कहा गया.

पेश है रिपोर्ट

'असफल रही मानव श्रृंखला'
कांग्रेस नेता ने इस मानव श्रृंखला को असफल बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार जिस जागरूकता फैलाने की बात कर रही है, उसे पूरा करने में यह श्रृंखला असफल रही. जिन बच्चों को मानव श्रृंखला की कतार में खड़ा किया गया, उन्हें मालूम ही नहीं था कि वह क्यों खड़े हैं.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा

रविवार को बनी मानव श्रृंखला
बता दें कि जल जीवन हरियाली के प्रचार-प्रसार और आम जनता के बीच इसकी जागरूकता फैलाने के लिए रविवार को मानव श्रृंखला बनाई गई. इस मानव श्रृंखला ने विश्व रिकॉर्ड कायम किया. मानव श्रृंखला कार्यक्रम का समाज के विभिन्न तबके के लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है.

यह भी पढ़ें-मानव श्रृंखला पर विपक्ष ने बोला हमला, कहा- मौत पर पीठ थपथपा रही सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details